Whatsapp important messeges को bookmark कैसे करे 2021

By Admin Jul 30, 2021 #HOW TO
whatsapp

Whatsapp important messeges bookmark in hindi : Whatsapp एक बहुत ही popular messaging app है whatsapp को करोड़ो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है इस app के द्वारा लोग अपने messages, videos, audio’s, files, और भी बहुत कुछ एक दूसरे से साँझा करते है whatsapp से  लोग एक दूसरे के साथ video या voice call भी कर सकते है।

Whatsapp को November 2009 मे लांच किया गया था Whatsapp को आप mobile और desktop पर इस्तेमाल कर सकते है Mobile पर इसका इस्तमाल आप app download करके कर सकते है लेकिन desktop पर इसका इस्तमाल करने के लिए आपको web.whatsapp.com पर visit करना होता है।

whatsapp पर रोजाना हम हज़ारो messages share करते रहते है लेकिन कुछ message important भी होते है whatsapp पर हज़ारो message आने के बाद हमारे जो important message होते है उन्हे ढूंढ़ने के लिए हमे बहुत मेहनत करनी पड़ती है बहुत बार तो ऐसा भी होते है की हम important messages को ढूंढ भी नहीं पाते।

तो दोस्तों आज हम आपको whatsapp की कुछ ऐसी settings बताने जा रहे है जिन्हे करके आप कभी भी अपने important messages को पढ़ पाएगे setting बिलकुल ही आसान है।

तो अब हम आपको बताएगे की आप whatsaap के important messages को कैसे bookmark कर पाएगे।

व्हाट्सप्प पर इस प्रोसेस को star a message भी बोला जाता है।

Android mobile मे whatsapp पर message को bookmark कैसे करते है?

  1. अपने android mobile मे whatsapp को open करे।
  2. अब आपको उस chat को open करना है जिसमे से आपको important message को bookmark या star करना है।
  3. अब आपको उस मैसेज को सेलेक्ट करना है जिसे आप bookmark करना चाहते है आप एक या एक से अधिक messages को भी सेलेक्ट कर सकते है।
  4. मैसेज को select करना के बाद आपको मैसेज के ऊपर बार मे star का एक icon दिखाई देगे।
whatsapp
  1. आपको star के icon पर क्लिक करना होगा अब आपका सेलेक्ट किया हुआ message bookmark  हो चुका होगा।

Android mobile पर whatsapp का bookmark किया हुआ message कैसे देखे?

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल मे व्हाट्सप्प ओपन करना होगा।
  2. अब आपको अपने मोबाइल मे राइट कार्नर पर सबसे ऊपर तीन dots दिखाई देगे उन डॉट्स पर click करे।
  3. अब एक menu open हो जाएगा यहाँ पर आपको starred messages का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
see star messages

अब आप bookmark किए हुए messages पढ़ पाएगे।

Also Read:-

Android mobile पर व्हाट्सप्प message को un-star कैसे करे?

आप किसी एक मैसेज या एक से अधिक मैसेज को un-star कर सकते हो।

  1. सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपन करे।
  2. अब आपको उस मैसेज पर tap करके hold करके रखना है जिसे unstar करना है।
  3. अब आपको ऊपर star का icon show होगा उस पर क्लिक करे।
un star messages

आपका message un-star हो चुका है।

IPhone मे whatsapp पर message को bookmark कैसे करते है?

  1. iphone मे whatsapp को open करे।
  2. उस chat को open करे जिसमे आपको message को bookmark करना है।
  3. अब उस message के ऊपर tap करे और hold करके रखे जिसको bookmark करना है।
  4. एक pop up ओपन होगा उसमे star के option पर क्लिक करे।
star iphone

अब आपका message bookmark हो चुका है और उस मैसेज के ऊपर star बना हुए आ गया होगा।

iphone पर whatsapp का star किया हुआ message कैसे देखे?

  1. iphone मे whatsapp को open करे।
  2. राइट साइड मे नीचे setting पर click करे।
see star messages
  • अब आपको सबसे पहला option starred messages का दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और अपने bookmark किए हुए message पढ़े।

iphone पर व्हाट्सप्प message को un-star कैसे करे?

  1. iphone मे व्हाट्सप्प को open करे।
  2. उस मैसेज पर जाए जिसे un-star करना है।
  3. उस मैसेज के ऊपर tap करके hold करे अब एक popup open होगा उसमे आपको un-star का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
unstar

अब आपका मैसेज un-star हो चुका होगा।

इस तरह से आप अपने important messages को bookmark और un star कर सकते हो जो कि बहुत ही आसान कार्य है लेकिन फिर भी अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है।

दोस्तों हम आपका लिए मेहनत करके ऐसी trick and tips लेकर आते है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस नीचे दिए गए social media के icons पर क्लिक करके शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *