ITI full form in hindi | iti kya hai

By Admin Aug 23, 2021 #HOW TO
iti full form in hindi

ITI full form क्या है in Hindi, iti course करने के लिए आपको कितनी फीस चुकानी पड़ती है, यह कोर्स कहां से करें, आप iti course कब कर सकते हैं, यह कोर्स करने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, iti course कहाँ से करें, अगर आप इन सवालों का उत्तर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो अब आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं आपको इन सवालों का उत्तर इस लेख में मिल जाएगा।

ITI की full form क्या है? (what is iti full form in Hindi) 

ITI की full form है Industrial Training Institute. इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी बोला जाता है iti एक government training organization है जोकि students को industry related शिक्षा प्रदान करती है iti की स्थापना विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए की गई जो 10 या 12 कक्षा पास करने के बाद आगे उच्च शिक्षा की पढ़ाई ना करके तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में रुचि रखते हैं।

iti course मैं आपको औद्योगिक शिक्षा प्रदान की जाती है iti course करके आप कहीं भी goverment या private job कर सकते हैं और अगर आप job नहीं करना चाहते तो आप अपना कोई भी काम शुरू कर सकते हैं अपने course से रिलेटेड।

इस कोर्स में student से ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल वर्क करवाया जाता है ताकि उसे किसी विशेष क्षेत्र में हुनर आ जाए और वह क्षेत्र में आसानी से काम कर पाए जिससे उसे आने वाले समय में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े हालांकि यहां पर आपको बहुत से trade course मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं जो कोर्स आपको अच्छा लगता हो आप उसे चुनने और मन लगाकर उसे करें।

Also Read:-

  1. Captcha meaning in hindi | Captcha code क्या है
  2. Digital Locker क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है?
  3. Driving Licence क्या है और driving license online apply कैसे करें?
  4. How to delete Instagram Account Permanently

ITI करने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए?

  • ITI course करने के लिए यह आवश्यक है कि कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या 12वीं पास किया हो।
  • दसवीं कक्षा कम से कम 35% मार्क्स से पास की होनी चाहिए।
  • इस कोर्स में दाखिला लेते समय आपकी उम्र कम से कम 14 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए अगर आप 14 वर्ष से कम हैं और 40 वर्ष से ऊपर हैं तो आप iti में दाखिला नहीं ले सकते।

ITI में admission कैसे लें?

सरकारी और प्राइवेट दोनों ही Industrial Training Institute में admission लेने का process एक जैसा ही है यहां पर admission विद्यार्थी की योग्यता के अनुसार होता है अगर आपने 10वीं या 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास की है तो आपको एडमिशन आसानी से मिल जाता है लेकिन उसके लिए भी आपको process को follow करना पड़ता है जिसमें आपको written exam देना पड़ता है और उसके आधार पर ही आपका admission होता है लेकिन कुछ ऐसे भी private iti Institute हैं जो बिना किसी exam के विद्यार्थी का सीधा admission लेते हैं।

India में कितने प्रकार के iti course हैं? (types of iti course in Hindi)

ITI course को दो भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है।

  • Engineering trades :- Engineering course में आपको maths, physics और बहुत से टेक्निकल subjects को पढ़ना होता है यह कोर्स 18 months से लेकर 2 वर्ष तक का हो सकता है।
  • Non engineering trades :- Non engineering course मैं आपको बेसिक subjects पढ़ने होते हैं यह कोर्स 6 month से लेकर 1 वर्ष तक का हो सकता है।

ITI course का चुनाव कैसे करें? (How to choose iti course in Hindi)

अगर आप iti course करना चाहते हैं  तो आपको कोर्स का चुनाव करने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है आपको यह समझ नहीं आता कि आपको कौन सा कोर्स लेना चाहिए कोर्स के सही चुनाव के लिए आप internet पर search करके इसकी जानकारी ले सकते हैं या अपने आसपास दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करके भी आप इस कोर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं और अपने लिए एक अच्छा कोर्स चुन सकते हैं।

हम आपको यहां पर कुछ कोर्स की लिस्ट प्रोवाइड कर रहे हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं

  • Electrician 
  • Welder
  • Carpenter
  • Mechanical
  • Fitter
  • Book Binder
  • Wireman
  • Tool & Die Maker (Press Tool. Jigs & Fixtures)
  • Draughtsman Civil
  • Draughtsman Mechanical
  • Information Technology & Electronic System Maintenance
  • Machinist Grinder
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Radio & TV Mechanic
  • Refrigeration & Air Conditioner Mechanic
  • Painter (General)
  • architectural assistant iti
  • automotive body repair courses
  • computer operator & programming assistant iti
  • Call Centre Assistant

List of Govt. Industrial Training Institutes in Hindi

  • ITI (W), Mori Gate Gokhle Road, Delhi
  • ITI Andaman and Nicobar
  • MPRM Andhra Pradesh
  • GOVT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE SRISAILAM Andhra Pradesh
  • Kbr Andhra Pradesh
  • Regional Industrial Training Institute for Women Assam
  • Industrial training Institute Jorhat Assam
  • LAHOWAL COLLEGE ITI Assam
  • I T I BEGUSARAI Bihar
  • A S COLLEGE ROAD BIKRAMGANJ ROHTAS BIHAR
  • Late Ramapati Ji Pathak ITI Bihar
  • ITI GHOGHARDIHA Bihar
  • Government Industrial Training Institute Rania Haryana
  • Government Industrial Training Institute Mundlana Haryana
  • Government Industrial Training Institute Rohtak
  • Govt iti karnal Haryana

ITI course करने में कितना समय लगता है? ( How long does it take to do an ITI course in Hindi)

ITI course करने में कितना समय लगता है यह आपके course चुनने पर depend करता है कि आपने कौन सा कोर्स चुना है क्योंकि हर कोर्स की समय सीमा अलग होती है। आईटीआई कोर्स करने के लिए आप कम से कम 6 month से लेकर 2 साल तक का course चुन सकते हैं।

आईटीआई कोर्स करने के लिए कितनी फीस चुकानी पड़ती है?

अगर आप किसी government colleges से Industrial Training Institute कर रहे हैं तो आपको कम से कम 10 thousand से लेकर 20 thousand तक प्रतिवर्ष के लिए फीस देनी पड़ सकती है लेकिन government college में नंबर ऑफ सीट्स बहुत कम होती हैं इसलिए गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लेना बहुत ही मुश्किल है अगर आप प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो उसके लिए आपको 20 thousand से लेकर 70 thousand तक फीस चुकानी पड़ सकती है।

ITI course करने के क्या लाभ हैं?

इस कोर्स को आसानी से 6 month से 2 साल के अंदर ही कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी और course को करना चाहते हैं तो उसमें 4 से 5 साल का समय लग जाता है।

इस कोर्स को करने में आपका खर्च भी कम आता है जो कि एक स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा है।

इस कोर्स को करने में उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं है आप इसे आठवीं, दसवीं या 12वीं कक्षा को पास करने के बाद कर सकते हैं।

आईटीआई करने के बाद जॉब कहां मिलेगी?

आईटीआई करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आपको आसानी से रेलवे, सरकारी फैक्ट्री, दिल्ली मेट्रो, या अन्य कई ऐसे सरकारी डिपार्टमेंट है जहां आपको जॉब मिल जाएगी लेकिन अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो यहां पर आपको बहुत से विकल्प मिल जाते हैं आप किसी भी प्राइवेट फैक्ट्री, malls या अन्य ऐसे बहुत से प्राइवेट सेक्टर है जहां आप जॉब कर सकते हैं।

अगर सैलरी की बात करें तो आपको प्राइवेट सेक्टर में आसानी से 15000 से लेकर 25000 rupees तक सैलरी मिल सकती है लेकिन अगर हम सरकारी जॉब की बात करें तो आपको यहां पर 35000 से लेकर 50000 तक सैलरी मिल सकती है।

आईटीआई करने के बाद जॉब कहां ढूंढे?

आईटीआई करने के बाद अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही तो आप इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप registation कर सकते हैं और अपना resume भी सबमिट कर सकते हैं यहां पर आपको अपने कोर्स के बारे में डिटेल में बताना होता है अगर किसी कंपनी को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वह आपका इंटरव्यू लेने के लिए आपको email करती है आप इन वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर के रिज्यूम सबमिट कर सकते हैं जो नीचे दी गई हैं।

Monsterindia.com
Timesjobs.com
Naukri.com
Shine.com

ऐसी और भी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप job के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस लेख से आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको iti full form, iti kya hai, Industrial Training Institute के लिए कौन कौन से कॉलेज हैं आईटीआई में कितनी फीस लगती है आईटीआई में दाखिला लेने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए इस बारे में हमने बताया है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा और इससे आपको आईटीआई की पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी Industrial Training Institute के बारे में जान सके।

अगर आप हमारे द्वारा लेखों की नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो आप नोटिफिकेशन आइकन पर क्लिक करके allow पर क्लिक कर दें।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *