क्या आप एक Blog शुरू करने के बारे मे सोच रहे है और blogging मे अपना करियर बनाना चाहते है क्या यह संभव है?
जी हां यह बिलकुल संभव है आप कर सकते हैक्यों नहीं।
लेकिन यह तभी संभव है अगर आपको लिखने का जनून है और आप अच्छा लिख सकते है। बहुत से कारन है जिन्हे ध्यान मे रखकर लोग blogging शुरू करते है कुछ प्रमुख कारण मै आपको बताने जा रहा हूँ।
- सबसे पहला कारण है earn money
- अपने विचारो को दुसरो को बताना
- अपने ज्ञान को लोगो से शेयर करने के लिए
- फ्री मे गैजेट्स पाने के लिए
- फ्री यात्रा के लिए
और भी ऐसे ही बहुत से कारण है।
आप भी किसी एक कारन को लेकर blogging शुरू करना चाहते होंगे।
आज हम अपने इस पोस्ट मे बताएगे कि आपको blogging कैसे शुरू करनी है ओर blogging शुरू करने से पहले किन बातो को ध्यान मे रखना है।
चरण # 1: सबसे पहले आप blogging के लिए अपना niche चुने।
एक ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहला काम आपको अपने blog के लिए niche चुनना होगा।
आपको एक ऐसा niche चुनना होगा जिसमे आप रूचि रखते है और जिसके बारे मे आप अच्छी तरह से जानते हो।
दूसरा आपको ऐसा niche चुनना होगा जिसमे competition कम हो और लोग जिसमे रूचि रखते हो अथवा इंटरनेट पर खोजते हो।
आपको अपना niche ऐसा चुनना है जिसमे आपको काम करने मे आसानी हो।
मान लीजिए आपका इंटरेस्ट health मे है और आप अपना niche कुछ और चुन लेते है तो यह बिलकुल भी सही नहीं है आपको अपने interest के मुताबिक ही niche चुनना होगा।
चरण # 2: Blogging के लिए platform चुने
आपको अपने blog के लिए सही platform का चुनाव करना होगा कि आप अपना blog कहाँ बनाना चाहते है।
बहुत से ऐसे platform है जिन्हे चुनकर आप अपना blog शुरू कर सकते है जैसा Blogger, WordPress, Medium, Tumblr, Ghost इन सभी का उपयोग करके आप अपना blog शुरू कर सकते है।
हमारी सलाह, हम आपको wordpress पर अपना blog बनाने कि सलाह देगे।
क्योकि wordpress पर blog बनाना बहुत ही आसान है और आप अपने blog को जैसे चाहे वैसे customised कर सकते है।
दोस्तों, अगर आप blogger, tumbler या ऐसे ही किसी ओर platform पर अपना blog बनाते है तो आप सीमा मे बन्ध जाते है क्योकि आप अपने blog को full customise नहीं कर पाते।
बहुत सी website है जो hosting प्रोवाइड करती है जैसे hostinger, godaddy, bluehost ऐसी ओर भी बहुत सी आप hostinger पर hosting साल भर के लिए 3200rs के आस पास खरीद सकते है जो बहुत ही बढ़िया और सस्ती hosting है।
अगर आप होस्टिंग पर खर्च नहीं करना चाहते तो सबसे बढ़िया platform blogger पर अपना blog शुरू करे।
चरण # 3: एक अच्छे domain name का चयन करे
Domain name आपकी website का वह address होता है जिसे लोग ब्राउज़र मे टाइप करके आपकी website मे विजिट करते है।
बहुत सी ऐसी websites है जहाँ से आप सस्ते मे डोमेन buy कर सकते है जैसे Namecheaper.com या godaddy.com
एक domain नाम खरीदने के बाद तब तक आपका रहेगा जब तक आप उसे renew करते रहेगे एक डोमेन का खर्च 1000 से 1200rs प्रतिवर्ष होगा।
अगर आप .com डोमेन चुनते है तो यह एक लोकप्रिय डोमेन नाम है आप इसके इलावा बहुत से और भी domain एक्सटेंशन चुन सकते है जैसे .blog, .net, .in, .live, .us, .xyz, और भी बहुत से ऐसा domain एक्सटेंशन है जिन्हे आप चुन सकते है।
अगर आपको डोमेन नाम सेलेक्ट करने मे परेशानी हो रही है तो आप leandomainsearch.com पर जाकर एक अच्छा डोमेन नाम सर्च कर सकते है।
चरण # 4: Web hosting खरीदे
एक अच्छा domain नाम खरीदने के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है एक अच्छी web hosting खरीदना।
जो भी आप फाइल्स अपलोड करते है वह आपके hosting सर्वर पर अपलोड होती है तो आपको हमेशा ही hosting खरीदते समय यह ध्यान रखना है कि आप उस web hosting को चुने जिसका अपटाइम और support अच्छा हो।
अगर आप गलती से गलत web hosting ले लेते है तो आपको काफी कठनाईओ का सामना करना पड़ सकता है।
हमारी राय, अगर आप बिगिनर है तो आपको hostinger से एक अच्छी वेब hosting मिल जायगी जो काफी सस्ती भी है लेकिन आप bluehost से भी अच्छी hosting खरीद सकते है इनसे होस्टिंग खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल जाते है जैसे :
- फ्री मे SSL
- अगर आपको hosting मे प्रॉब्लम आती है तो आप 30 दिन के अंदर फुल रिफंड ले सकते है
- फ्री मे domain name 1 साल के लिए
- अनलिमिटेड बैंडविड्थ
- अनलिमिटेड स्टोरेज
- लाइव चैट सपोर्ट
यह सब 170rs per/month पर आपको hostinger पर मिल जाएगा अगर आप 1 वर्ष के प्लान चुनते है तो जो काफी सस्ता है।
चरण # 5: अपने blog को सेट करे
अगर आपने web hosting और domain एक ही कंपनी से खरीदे है तो उसे wordpress पर सेट करना बहुत ही आसान है लेकिन अपने अगर इन्हे अलग अलग buy किया है तो आपको इन्हे सेट करने के लिए youtube पर बहुत सी videos मिल जाएगी।
चरण # 6: Blog को डिज़ाइन
दोस्तों blog को डिज़ाइन करना सबसे महत्वपूर्ण है आपके ब्लॉग का डिज़ाइन लाइट होना चाहिए और यूजर फ्रेंडली भी हो अगर आप wordpress पर blog सेट करते है तो आपको काफी themes मिल जाएगे जो कि फ्री और पेड होगे आप उनमे से जो डिज़ाइन आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर सकते है।
हमारी सलाह, हम आपको generate press theme इस्तमाल करने कि सलाह देगे क्योकि generate press theme काफी लाइट है और इसे customize करना भी आसान है आप इसका paid version भी इस्तमाल कर सकते है जो कि आपको 49 डॉलर मे मिल जाते है।
चरण # 7: WordPress plugin for blog
दोस्तों वैसे तो आपको wordpress पर लाखो plugin मिल जाएगे जिनका आप इस्तमाल कर सकते है लेकिन जो beginner के लिए महत्वपूर्ण plugin है वह आपको बताने जा रहे हूँ।
- Rank Math : आपके blog के seo के लिए यह plugin आपकी मदद करते है और आपके पोस्ट या pages को search engines मे index करने मे मदद करता है।
- WP Rocket : यह plugin आपकी वेबसाइट कि स्पीड को फ़ास्ट बनाए रखने मे मदद करता है जिससे आपकी वेबसाइट जल्दी से लोड होने लगती है।
- Updraft plus : यह plugin रोजाना आपकी website का बैकअप लेता है मान लीजिए आपकी website का content गलती से डिलीट हो गया तो अगर आपने यह plugin इनस्टॉल किया हुआ है और बैकअप ले रखा है तो आप अपने डाटा को फिर से restore कर पाएगे।
- Contact Form7 : यह आपकी वेबसाइट मे contact us page बनाने मे मदद करता है।
- Imagify : imagify plugin आपके द्वारा अपलोड कि गई images को compress करता है ताकि आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड हो।
- Patchstack : यह आपकी वेबसाइट को security प्रधान करता है ताकि आपकी वेबसाइट को hack होने से बचाया जा सके।
एक बेसिक यूजर इन प्लगइन का इस्तमाल करके एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है।
चरण # 8: Content लिखे और blog पर publish करे
अब तक अपने काफी जानकारी प्रापत कर ली है जैसे कि domain selection, hosting selection, wordpress theme, wordpress plugin.
अब आपका ब्लॉग बन चूका है और आप अपने पोस्ट लिखकर publish कर सकते है लेकिन उस से पहले मे आपको कुछ बाते बताने चाहता हूँ जो बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- आपका आर्टिकल कम से कम 1000 वर्ड्स का होना चाहिए
- google से कभी भी images download करके इस्तमाल न करे
- आसान शब्दों का इस्तमाल करे ताकि यूजर आसानी से read कर सके
दोस्तों अगर आप seo का बारे मे जानना चाहते है तो seo वाले टॉपिक को पढ़ सकते है।
चरण # 9: Create important pages on your blog
अब हम आपको कुछ pages के बारे मे बताने जा रहे है जो आपके ब्लॉग पर होना आवश्यक है।
- Privacy policy
- Disclaimer
- Terms and conditions
- Contact us
- About us
दोस्तों अब अपने सबकुछ सीख लिया है की आपको एक ब्लॉग कैसे बनाना है अब आपको पोस्ट लिखते रहना है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को खींचना है जिसके लिए आप अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जैसे twitter, instagram, facebook, tumblr, quora और भी ऐसा बहुत से platform है जहा आप अपने पोस्ट को शेयर करके ट्रैफिक खींच सकते है।
दोस्तों अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करे।