Domain name क्या है? What is domain name in Hindi 2021?

Domain name क्या है What is Domain name in Hindi 2021

Domain name kya hai? what is domain name in Hindi? subdomain क्या है? Domain name कैसे buy करें? यह सवाल बहुत से लोग हमें अक्सर पूछते हैं और आज हम इस लेख में इन्हीं सवालों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

Domain Name को लेकर लोगों के मन में बहुत से अलग-अलग डाउट होते हैं कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि अगर हमने domain name ले लिया तो हमारी वेबसाइट बन गई लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है domain name लेने के बाद आपको और भी बहुत से कार्य करने होते हैं जैसे hosting को buy करना, website को setup करना।

आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि डोमेन नेम क्या होता है और यह काम कैसे करता है।

हमारा मानना यह है कि अगर आप internet का यूज करते हैं तो आपको domain name के बारे में कुछ ना कुछ तो अवश्य ही पता होगा लेकिन इस लेख में हम आपको संक्षेप में बताएंगे कि domain name हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है और यह है क्या?

Domain name क्या है? (What is Domain in Hindi)

Domain name वह address होता है जिसके द्वारा हम किसी भी website का आसानी से पता लगा सकते हैं जब भी हम किसी वेबसाइट के नाम को search bar में टाइप करते हैं तो वह वेबसाइट ओपन हो जाती है उस website को ओपन करने के लिए जिस नाम का अपने यूज़ किया है उसे डोमेन नेम कहा जाता है जैसे हमारी वेबसाइट है inhindiblog.com तो यह inhindiblog.com हमारी वेबसाइट का domain name है।

Domain name के साथ-साथ सभी वेबसाइट का एक ip address भी होता है आप ip address के साथ भी किसी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं अगर आपको वेबसाइट के ip address का पता हो तो आप किसी भी वेबसाइट के ip address को browser के searchbar में टाइप करके उसे website पर जा सकते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर ip-address के द्वारा हम किसी भी वेबसाइट को browser में ओपन कर सकते हैं तो हमें डोमेन नेम की आवश्यकता क्यों पड़ी।

क्या आप जानते हैं कि ip-address digit format में होते है जैसे 299.166.75.01 इन डिजिट्स को हमारे लिए याद रख पाना बहुत ही कठिन है इसे आसान बनाने के लिए हमें एक domain name की आवश्यकता पड़ी क्योंकि डोमेन नेम text या कुछ digits format में हो सकते हैं जिसे हमारे लिए याद रखना आसान है क्योंकि हर वेबसाइट का डोमेन नेम दूसरी वेबसाइट से अलग होता है।

Also Read:-

डोमेन नेम काम कैसे करता है? (How Domain Name work in hindi)

यह आसानी से समझने के लिए कि domain name काम कैसे करता है सबसे पहले हम web browser में एक domain name डालेंगे और उसे submit कर देंगे तो क्या process होगा।

जब भी हम वेब ब्राउज़र में किसी भी डोमेन नेम को डालकर submit करेंगे तो सबसे पहले request DNS यानी Domain Name Server को जाएगी।

DNS डोमेन से जुड़े name server को ढूंढता है कि आपकी वेबसाइट किस name server पर स्टोर है और फिर आपके द्वारा की गई रिक्वेस्ट को server पर submit कर देता है।

उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट Hostinger पर host है तो आपका name server कुछ इस प्रकार होगा जैसे

  1. ns1.dns-parking.com
  2. ns2.dns-parking.com

अब आपके द्वारा की गई request को server द्वारा process किया जाता है और फिर आपके web browser पर data भेज दिया जाता है जो आपको आपके laptop या mobile की screen पर दिखाई देने लगता है।

Domain name और web hosting दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं? (Domain name vs web hosting in hindi)

जो लोग अभी वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं उन्हें यह पता नहीं होता कि डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दोनों अलग-अलग होते है तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह अलग-अलग कैसे हैं।

एक वेबसाइट बहुत सी HTML Files, images, plugins, website builders इत्यादि से मिलकर बनी होती है और यह सभी files हमारी वेबसाइट के hosting provider के server पर save होती हैं।

अगर आसान भाषा में समझे तो domain name हमारी वेबसाइट का address है तो server हमारी वेबसाइट का घर है जहां पर हमारी वेबसाइट का सारा डाटा save है।

यह ध्यान रखने योग्य बात है कि domain name और web hosting दोनों ही अलग-अलग है अगर आप चाहे तो डोमेन नेम किसी अलग कंपनी से और web hosting किसी अलग कंपनी से buy कर सकते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि अगर हम वेब होस्टिंग और डोमेन नेम को अलग-अलग कंपनी से खरीदेंगे तो यह साथ में काम कैसे करेंगे?

इनका साथ में काम करना बहुत ही आसान है आप जो भी hosting buy करेंगे hosting provider द्वारा आपको name server प्रोवाइड किया जाएगा उस name server को domain के DNS Record में add करना होगा और यह दोनों साथ में काम करना शुरू कर देंगे।

लेकिन अगर आप डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही कंपनी से buy करते हैं तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि इन्हें setup करना भी आसान रहेगा और आप दोनों को एक ही dashboard पर manage कर पाएंगे।

Domains कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of domain name in hindi)

डोमेन नेम बहुत ही अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे .com, .org, .in, .net  इन्हीं  extensions से हमें पता चलता है कि domain किस प्रकार का है जो सबसे common और popular domain extension है .com extension जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और यह एक high level domain extension है।

अगर आप एक नया blog बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी राय यह है कि आप हमेशा ही .com domain का ही इस्तेमाल करें।

अब यह जानते हैं कि domain कितने प्रकार के होते हैं?

1. Top Level Domains – TLD

यह वह domain extensions होती हैं जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और यह बहुत कॉमन इस्तेमाल की जाती हैं वैसे तो बहुत सी Top Level Domains extension है लेकिन हम आपको कुछ प्रमुख बताने जा रहे हैं जो नीचे दी गई हैं।

  • .com – commercial use like business or blogs
  • .org – This domain extension mainly used by organizations
  • .net – network organizations
  • .gov – This domain extension used by government agencies
  • .mil – Used by military
  • .edu – education
  • .info – information

2. Country Code Top Level Domain – ccTLD

इस तरह के डोमेन एक्सटेंशन किसी country के नाम पर रखे जाते हैं जो उस कंट्री को रिप्रेजेंट करते हैं नीचे हम कुछ मुख्य Country Code Top Level Domain के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है।

  • .in – India
  • .uk – United Kingdon
  • .us – United State
  • .fr – France
  • .ca – Canada
  • .ru – Russia

Sub domain क्या होता है? ( What is sub domain)

जब भी आप किसी high level domain को buy कर लेते हैं तो आप उस high level domain के बहुत से sub domain create कर सकते हो sub domain create करना बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।

अगर हम आसान शब्दों में समझें तो मान लीजिए हमारा domain inhindiblog.com है तो हम इसका sub domain create कर सकते हैं जैसे apps.inhindiblog.com तो यह हमारा sub domain बन जाएगा।

Subdomain को हम आसानी से उसी होस्टिंग में मैनेज कर सकते हैं जिसमें हम अपना main domain manage कर रहे हैं इस sub domain पर आप उसी होस्टिंग में एक अलग वेबसाइट बना सकते हैं।

How to create a sub domain in hindi

Domain Name System के लिए कौन जिम्मेदार है?

डोमेन नेम के लिए सभी प्रकार की नीतियां बनाना और उसे लागू करने का सारा काम Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN) करता है।

ICANN ने ही सभी domain name registrars कंपनियों को domain को मैनेज करने उन्हें sale करने renew करने और सभी प्रकार की परमिशन दे रखी है।

Domain और URL में क्या अंतर है? (Difference between domain and url)

लोगों के मन में डोमेन नेम और यूआरएल को लेकर बहुत सी confusion है खासकर जो लोग beginner हैं उन्हें यह नहीं पता की डोमेन नेम क्या है और यूआरएल क्या है वह इसे समान ही मानते हैं।

चलिए इसे हम एक लिंक द्वारा समझते हैं।

inhindiblog.com/domain-name-meaning-in-hindi

इस लिंक में आप देख पा रहे होंगे कि inhindiblog.com हमारी वेबसाइट का Domain name है जोकि URL (Uniform Resource Locator) का एक हिस्सा है हम इस पूरे लिंक को URL कहते हैं लेकिन हमारा डोमेन नेम इस url का एक हिस्सा है।

इसे आसानी से समझने के लिए आप नीचे दी गई image को देख सकते हैं।

domain vs url

एक अच्छा डोमेन कहां से खरीदना सही होगा? (Best place to buy domain name)

अगर आप एक blog या website बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको एक domain की आवश्यकता होगी आप यह डोमेन खुद भी buy कर सकते हैं लेकिन आपको हमेशा ही है ध्यान रखना है कि आप हमेशा अच्छे domain name registrars से ही डोमेन खरीदें ताकि आपको बाद में कोई भी परेशानी ना हो।

डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको एक unique domain name के बारे में सोच लेना है कि आपको किस तरह का डोमेन खरीदना है।

अब हम आपको नीचे कुछ domain name registrars की लिस्ट बताने जा रहे हैं जहां से आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं जो कि बहुत पॉपुलर हैं और आपको अच्छी सर्विस भी प्रोवाइड करते हैं।

Cheapest domain registrars in hindi

  • Godaddy
  • Namecheap
  • Bigrock
  • Hostinger
  • Hostgator
  • Domain
  • 1and1
  • Bluehost
  • ipage

Also Read:-

  1. What is SEO, full form, meaning, SEO tools, SEO tips, and how it works
  2. Stock free images and royalty free images download websites 2021

डोमेन नेम खरीदने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  1. ऐसा डोमेन नेम चुनें जिसे याद रखना आसान हो।
  2. अगर आप बिजनेस के लिए डोमेन नेम खरीद रहे हैं तो जो भी डोमेन आप buy करें वह आपके बिजनेस नेम के साथ मैच करता हो।
  3. हमेशा ऐसा डोमेन नेम खरीदने की कोशिश करें जो unique हो और किसी दूसरे डोमेन नेम से मैच ना करें।
  4. हमेशा यही कोशिश करें कि डोमेन नेम को हमेशा short रखें।
  5. हमेशा कोशिश करें कि डोमेन में hyphen and numbers का इस्तेमाल ना करें।
  6. डोमेन नेम खरीदते समय कोशिश करें कि आप top level domain ही चुने जैसे .com जो कि एक popular domain नेम है।

Domain name कैसे buy करें? (How to buy domain name)

Domain buy करने से पहले आप एक अच्छा domain name registrars सुन ले हमने आपको ऊपर एक लिस्ट प्रोवाइड की है जो कि अच्छे domain name registrars हैं उनमें से भी आप  कोई एक select कर सकते हैं।

अगर आप एक नया डोमेन buy कर करने की सोच रहे हैं तो आपको ऑनलाइन सर्च करने पर बहुत से discount coupon भी मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप cheap price में जमीन खरीद सकते हैं।

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि एक डोमेन नेम कैसे buy करना है  हम godaddy से एक डोमेन buy करने वाले हैं।

How to buy a cheap domain in hindi

सबसे पहले आपको godaddy.com को web browser में ओपन कर लेना है।

  • अब आप राइट साइड Create an Account के ऊपर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो ओपन हो जाएगी यहां पर आपको  अपनी email id,  user name  और password डालकर Create Account के ऊपर क्लिक कर दें अगर आप चाहे तो अपनी google या facebook का इस्तेमाल करके भी godaddy.com में अकाउंट बना सकते हैं।
godaddy.com
  • Account create करने के बाद login कर ले।
  • अब आपको domain name search करने के लिए एक searchbar दिखाई देगा।
  • जो डोमेन नेम आप buy करना चाहते हैं उसे सर्च बार में डालें और search पर क्लिक कर दें।
  • जो डोमेन नेम अपने सर्च किया है अगर वह avaliable होगा तो वह आपको दिखाई देने लगेगा अब आपको Add to cart के ऊपर क्लिक करना है।
Add to cart godaddy
  • अब एक नई विंडो ओपन हो जाएगी यहां पर आपको ready to pay के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा यहां पर बहुत से पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं जैसे Credit Card, Debit Card, Netbanking, wallet, upi आप इनमें से कोई भी एक चुन सकते हैं।
  • अब आपको complete payment के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • एक Popup window ओपन हो जाएगी उसमें Payment details enter करें payment successful completed होने के बाद domain आपका हो जाएगा।

हमारी सलाह: आप हमेशा godaddy या namecheap से ही डोमेन buy करें क्योंकि यहां पर डोमेन नेम आपको कम दाम में मिल जाते हैं और इन्हें setup करना भी आसान है।

FAQ

क्या मैं रजिस्टर्ड डोमेन बेच सकता हूं?

जी हां, क्यों नहीं आप अपने डोमेन नेम को बेच सकते हैं बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप डोमेन नेम को sale कर सकते हैं जैसे godaddy, Sedo इत्यादि।

क्या हम रजिस्टर्ड domain को cancel कर सकते हैं?

कुछ डोमेन रजिस्ट्रार हमें यह फैसिलिटी देते हैं कि हम अपने रजिस्टर्ड डोमेन को कैंसिल करके कोई भी दूसरा domain खरीद सकते हैं।

लेकिन सभी domain registrar आपको ऐसी फैसिलिटी नहीं देते आपको डोमेन कैंसिल करने का रिफंड भी नहीं मिलता और कुछ registrar तो आपको डोमेन कैंसिल करने की फैसिलिटी भी नहीं देते आपको domain expire होने तक wait करना पड़ता है।

क्या हम एक से ज्यादा domain buy कर सकते हैं?

जी हां, आप जितने चाहे उतने ही डोमेन आप register कर सकते हैं।

Domain privacy protection क्या है?

जब भी हम कोई Domain name registered करते हैं तो हम कुछ डिटेल डोमेन registrar को प्रोवाइड करते हैं जैसे email id, address, phone number और personal details.

Domain privacy protection हमें अलग से buy करना पड़ता है यह डोमेन के साथ में नहीं मिलता अगर हम यह अलग से buy कर लेते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी दिखाने की बजाय प्रॉक्सी जानकारी दिखाने लगती है।

कुछ registrar हमें डोमेन बाय करने के साथ Domain privacy protection add-on फ्री में प्रदान करते हैं जैसे namecheap.com.

हम आशा करते हैं कि इस लेख में आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि Domain Name क्या है और Domain Name काम कैसे करता है Domain name कैसे buy करें।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे नीचे दिए गए shares के बटन पर क्लिक करके इस अपने social media account पर शेयर करे ताकि दूसरे लोग भी जान पाए कि domain name क्या है और यह काम कैसे करता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *