wp rocket best setting to increase Website speed test in Hindi 2021

By Admin Aug 7, 2021 #WORDPRESS HELP
wp rocket best settingwp rocket best setting

WP Rocket WordPress Plugin Best Settings For Website Speed Optimization in Hindi | 2021 : दोस्तों पूरी दुनिया मे हर रोज बहुत सी websites बनती है लेकिन उनमे से 70 percent websites wordpress पर बनाई जाती है क्योकि wordpress पर site बनाना आसान है।

बहुत से लोग wordpress पर blog या website तो आसानी से बना लेते है लेकिन जब बात website की speed की आती है तो हर कोई इसे मेन्टेन नहीं कर पाता जिससे आपका blog google मे भी rank नहीं कर पाता।

website speed increase : आज के पोस्ट मे हम आपको best wp rocket की setting के बारे मे बताने जा रहे है जिसे करने के बाद आपकी wordpress website की speed increase हो जाएगी अगर यकिन न हो तो आप हमारी वेबसाइट की speed check कर सकते है।

What is wp rocket?

wp rocket एक बहुत ही अच्छा caching plugin है जो wordpress website की speed बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है wp rocket world best caching plugin है। जिसमे आपको बहुत से features मिलते है। जो नीचे दिए गए है।

Best features of wp rocket plugin.

  1. यह आपकी website के सभी pages को caching करता है
  2. यह आपकी site पर आने वाले mobile visitor के लिए भी pages को caching करता है
  3. इसमे आपको GZIP compression का feature भी मिल जाता है
  4. इसमे JS and CSS files को minify करने का option भी मिलता है
  5. Images lazy load feature
  6. Database optimization
  7. Heartbeat feature WordPress API control करने के लिए
  8. WebP कम्पेटिबिलिटी
  9. Preload Cache बेस्ट feature
  10. Cloudflare क्रेडेंटिअल्स
  11. Image Optimization with plugin
  12. Setting को emport और export करने का बहुत ही आसान feature

Wp rocket का इस्तमाल क्यों करे?

Slow speed websites को कोई भी visitor पसंद नहीं करता क्योकि धीमी गति वाली sites जल्दी से load नहीं हो पाती जिससे विजिटर उस वेबसाइट को छोड़ देता है जिस वेबसाइट की स्पीड स्लो होती है और किसी दूसरी साइट पर चला जाता है।

अगर आपकी website की speed slow है तो उसे google भी पसंद नहीं करता और आपकी website google मे rank नहीं कर पाती।

अगर आपको भी अपनी website की स्पीड बढ़ानी है तो आपको wp rocket cache plugin का इस्तमाल करना चाहिए वैसे तो बहुत से premium caching plugins आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए मिल जाएगे लेकिन wp राकेट सबसे बेस्ट है और इसकी सेटिंग करनी बहुत ही आसान है।

यह काम कैसे करता है?

WordPress एक बहुत ही बढिया dynamic content management system है जब भी कोई भी visitor किसी वेबसाइट पर visit करता है तो वर्डप्रेस उस वेबसाइट के database से content लेता है और फिर उसका फ्लाई पर एक page बना देता है और फिर उस पेज को विजिटर को show करता है इस process मे बहुत समय लगता है जिससे आपकी hosting पर लोड पड़ता है।

अगर आपकी website पर बहुत से विजिटर एक साथ विजिट करते है तो आपकी साइट की speed अधिक धीमी हो जाती है।

Step1 : Wp rocket plugin को वर्डप्रेस वेबसाइट मे install कैसे करे?

सबसे पहले वर्डप्रेस वेबसाइट के dashboard को खोले यहाँ नीचे आपको plugins का options दिखाई देगा उस पर क्लिक करे फिर add new पर click करे।

अब आपको upload plugin का option दिखाई देगा अगर आपके पास wp plugin की zip file है तो आप इस पर क्लिक करके अपलोड कर सकते है।

अब आपको wp rocket प्लगइन दिखाई देगा install पर क्लिक करे और activate पर क्लिक करे।

अब आपका प्लगइन install और activate हो चुका है प्लगइन एक्टिवटे करने के बाद आप देख पाएगे कि

आपकी वेबसाइट speed मे कुछ improvement होगी।

अब आप सेटिंग पर क्लिक करे और wp rocket plugin के dashboard पर जाए यहाँ पर आपको कोई भी setting change नहीं करनी है।

Step2: wp rocket मे Caching Options को set करे

सबसे पहले dashboard के नीचे cache पर click करे।

यहाँ पर आपको कुछ setting by default enabled मिल जाएगी लेकिन कुछ करनी होगी।

1.Mobile Cache

आप देखेगे कि Enable caching for mobile devices वाली setting पहले से enabled होगी अब आपको नीचे Separate cache files for mobile devices के आगे टिक करके इसे भी इनेबल कर देना है।

Blogger vs WordPress में क्या अंतर है in Hindi

2.User Cache

अगर आपकी साइट e-commerce store है या कोई ऐसी वेबसाइट है जिस पर user को login करना होता है तो आपको इस सेटिंग के ऊपर tick करके इसे enable कर देना है लेकिन अगर आपका एक सिर्फ ब्लॉग है तो इस सेटिंग मे आपको कोई change नहीं करना है।

3.Cache Lifespan

Cache Lifespan वह time होता है जितने समय तक आप अपनी website पर cache files को store करके रखना चाहते है।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपकी site heavy है तो आपको lower वैल्यू सेट करनी होगी जैसे कुछ hours.

लेकिन अगर आपकी website हैवी नहीं है तो आप higher value set कर सकते है जैसे कुछ दिन।

Plagiarism क्या है? Plagiarism checker tools free में इस्तेमाल कैसे करें?

अगर by default time set कि बात करे तो यहाँ पर आपको 10 hours by default time set हुआ मिलता है आप इसे ऐसे का ऐसे भी छोड़ सकते है।

Cache Setting
Cache Setting

जितना टाइम आपने सेट किया है उतने समय के बाद wp rocket plugin अपने आप cached files को delete कर देता है और फिर उसी समय cache files को preload कर लेता है नए कंटेंट के साथ।

Step3 : Wp rocket मे File Optimization की सेटिंग करे।

File Optimization मे आप website की CSS और JavaScript Files को minify कर सकते है।

1.CSS files

  • Minify CSS files के आगे टिक करके इसे इनेबल कर दे।
  • Combine CSS files के आगे भी टिक करे।
  • Optimize CSS delivery इस option को भी आपको टिक करना है।
ccs file setting in wp rocket

2. JavaScript files

  • Minify JavaScript files पर टिक करे।
  • Combine JavaScript files को भी enable करे।
  • Load JavaScript deferred के आगे भी click करके इसे भी इनेबल करे।
  • Delay JavaScript execution को भी enable कर दे।

यहाँ पर आपको लगभग सभी ऑप्शन को इनेबल कर देना है।

JavaScript files setting

इसके बाद save setting के ऊपर क्लिक कर दे।

Step4: LazyLoad media की setting करे।

Images बहुत ही heavy होती है जिस कारण आपकी website की speed slow हो जाती है website की speed को fast रखने के लिए बहुत सी बड़ी sites lazy loading तकनीक का इस्तमाल करते है।

जब भी कोई visitor आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो उस page की सभी images एक साथ लोड होती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है लेकिन अगर आप lazy load तकनीक का इस्तमाल करते है और आपकी वेबसाइट पर कोई विजिटर विजिट करता है तो वही images load होगी जो विजिटर को screen पर दिखाई दे रही है जैसे जैसे visitor नीचे scroll करता जाएगा वैसे वैसे इमेजेज लोड होती जाएगी जिससे आपकी साइट की speed fast हो जाएगी।

wp rocket plugin के अंदर ही आपको lazy loading feature मिल जाता है।

तो चलिए अब जानते है इसकी सेटिंग कैसे करनी है।

सबसे पहले आपको wp rocket के डैशबोर्ड पर जाना होगा और फिर Media के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यहाँ पर आपको कुछ सेटिंग करनी है जो नीचे दी गई है।

WordPress पर webp format images कैसे अपलोड करें? without plugin

1.LazyLoad

  • Enable for images के आगे बने box पर टिक करके इसे enable करे।
  • Enable for iframes and videos के आगे बने box पर टिक करके इसे enable करे।
  • Replace youtube iframe with preview images के आगे बने box पर टिक करके इसे enable करे।
Lazyload settings

2. Image Dimensions

  • यहाँ पर आपको नीचे add missing image dimensions को इनेबल करना है।

3. Embeds

  • अब आपको disable wordpress embeds के आगे टिक करना है।

4.WebP compatibility

  • Enable Webp caching के आगे बने बॉक्स पर भी टिक करे।
WebP

अब आपको save changes के ऊपर click करके setting को save कर देना है।

Step5: Preload

Preload होता क्या है?


जब भी कोई visitor आपकी website पर visit करता है और वह किसी भी लिंक के ऊपर hangover करेगा तो इस preload feature से उस लिंक का सारा डाटा automatically background मे लोड हो जाएगा और जैसे ही यूजर उस लिंक के ऊपर क्लिक करता है तो पेज जल्दी से ओपन हो जाता है इस process से आपके visitor का डाटा तो ज्यादा खर्च होगा लेकिन आपकी वेबसाइट का अनुभव यूजर को फ़ास्ट लगेगा।

Preload के नीचे आपको Preload Cache दिखाई देगा यहाँ पर आपको activate preloading का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके इसे इनेबल कर दे अब आपको नीचे दो और option दिखाई देगे उन्हे भी enable कर दे।

Preload Links के नीचे आपको enable link preloading के आगे बने बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

Preload setting

अब आपको save changes के बटन पर क्लिक करना है।

GeneratePress theme में comment form से url कैसे remove करें?

Step6: Advanced Rules

Advanced Rules मे आपको किसी भी सेटिंग को चेंज नहीं करना है इसे ऐसे ही छोड़ देना है क्योकि wp rocket मे यहाँ पर जो setting होती है वही बहुत सी websites पर ऐसे ही काम करती है।

Never Cache URL  : इस option मे आपको वही url add करना है जिसे आप cache नहीं करना चाहते मान लीजिए आपकी वेबसाइट मे eCommerce shopping cart है तो wp rocket plugin उसे support नहीं करता आप cart url और checkout pages के urls को यहाँ डाल सकते है।

Step7: Database setting

1.Post Cleanup

यहाँ पर आपको तीन options दिखाई देगे लेकिन आपको पहले दो options revisions और auto drafts के आगे बने box के ऊपर क्लिक करके इन्हे enable कर देना है।

2.Comments Cleanup

यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप चाहे तो इन्हे इनेबल कर सकते हो।

Spam comments : इस ऑप्शन को इनेबल करने से आपकी साइट के database से स्पैम कमेंट क्लीन हो जाएगे।

Trashed Comments : इस से trash किए हुए कमैंट्स जो आपकी साइट के डेटाबेस मे है वह clean हो जाएगे।

3.Transients Cleanup

अब आपको दो options दिखाई देगे इनकी कोई खास आवश्यकता नहीं होती आप इन्हे इनेबल या disabled रख सकते है।

हमारी सलाह यह है की आप इन्हे enable करके रखे क्योकि अगर plugins को इनकी जरुरत होती है तो यह automatically regenerate हो जाते है।

4.Database Cleanup

Optimize Tables : इस ऑप्शन को आप disable रहने दे।

5.Automatic cleanup

अब आप Schedule Automatic Cleanup को इनेबल करे daily, weekly या monthly पर set करके save changes and optimize के बटन पर क्लिक करे।

लेकिन अगर आप इसे weekly पर सेट करते है तो ज्यादा अच्छा result मिलेगा।

Stock free images and royalty free images download websites 2021

Database setting

Step8 CDN

अगर आप अपनी website पर CDN service का इस्तमाल करते है तो आप यहा पर उसे सेट करके wp rocket के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

CDN होता क्या है?

CDN आपकी वेबसाइट की एक temporarily फाइल पूरी दुनिया मे जहाँ पर उनके server है वह सेव कर देता है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है।

इसे आसानी से समझे तो मान लीजिए आपकी वेबसाइट का सर्वर india मे है और आपकी साइट पर कोई usa से विजिट करता है तो दुरी अधिक  होने के कारण आपकी वेबसाइट धीमी लोड होगी जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाएगी।

लेकिन अगर आप cdn service का इस्तेमाल करते है तो आपकी website की static file usa मे किसी server पर load होगी जिससे अगर कोई विजिटर आपकी site पर usa से visit करता है तो उसे closest cdn server से ही data लोड होकर दिखाई देने लगेगा जिससे आपकी साइट fast load होगी।

Best CDN for WordPress

  1. Rocket CDN
  2. StackPath
  3. Cloudflare
  4. Sucuri
  5. KeyCDN
  6. Rackspace
  7. Google Cloud CDN
  8. Amazon CloudFront
  9. CacheFly
  10. Max CDN

अगर आप free cdn का इस्तेमाल करना चाहते है तो cloudflare एक बेस्ट option है लेकिन croudflare free CDN पर आपको limited features मिलते है और यह fully secured भी नहीं है।

अगर आप अपनी website पर Sucuri and Cloudflare cdn service का इस्तमाल करना चाहते है तो आपको wp rocket पर अलग से addon मिल जाता है इन्हे आसानी से setup करने के लिए।

Step9: Heartbeat

Heartbeat Heartbeat का कुछ खास इस्तेमाल नहीं है आप इसे disable या enable रख सकते है।

Step10: Cloudflare: One-click Rocket Add-on

1.Google Tracking Add-on status को enable कर दे अगर आप Google analytics का उपयोग करते है।

2.Varnish : अगर आप अपनी वेबसाइट पर Varnish का इस्तेमाल करते है तो आपको इस ऑप्शन को enable नहीं करना है क्योकि यह आपकी website की speed को slow कर देता है बहुत से expert का ऐसा मानना है।

Rocket Add-ons

1.Cloudflare : इसे enable करे अगर आप cloudflare का इस्तेमाल करते है।

Rocket Add-ons

2.Sucuri : enable करे अगर आप sucuri का इस्तेमाल करते है।

Step11: Cloudflare

Cloudflare credentials यहाँ पर आपको अपने cloudflare account की Global API key, Account email और Zone ID को enter करना होगा यह option सिर्फ cloudfare cdn के लिए ही है other किसी भी cdn के लिए नहीं।

Cloudflare

अब आपको cloudflare मे signup करना होगा जब आप signup करेगे तो आपको दो nameserver assign कर दिए जाएगे।

आपको cloudflare द्वारा असाइन किए हुए nameserver को अपने domain registrar के DNS मे डालने होगे।

अब आपको क्लौड़फरे की details को wp rocket मे डालनी होगी।

Global API key : यह key आपको cloudflare के dashboard मे मिल जाएगी।

  • सबसे पहले profile पर click करे।
  • अब आपको API token के ऊपर click करना है।
  • आपको नीचे Global API Key दिखाई देगा।
  • अब view के बटन पर क्लिक करे।
  • अब एक popup open हो जाएगा जहाँ पर आपको अपने cloudflare account का password डालना होगा।
  • अब आपको यहाँ पर Global API Key मिल जाएगी।
Global API key

Account email : यहाँ पर आपको उस email id को डालना होगा जिस email id से आपने cloudflare का अकाउंट create किया है।

Zone ID : Zone id आपको cloudflare account मे domain मे enter करके overview page मे सबसे नीचे राइट साइड पर मिल जाएगी।

Development mode : इस option को आपको तब enable करना है जब आप अपनी website पर बहुत सारे changes कर रहे है।

Optimal settings : इसे आपको इनेबल करने की जरुरत नहीं है क्योकि काफी बार ऐसा होता है की wp rocket आपके cloudflare account मे ऐसे changes कर देता है जिससे आपकी साइट की स्पीड स्लो हो जाती है तो आपको जो भी changes cloudflare account मे करने है वह खुद करे।

Clear All Cloudflare Cache Files : सभी setting करने का बाद इस पर क्लिक करे।

Cloudflare Settings Configure In The Dashboard : कुछ लोगो को cloudflare की सेटिंग करना नहीं आता तो चलिए हम आपको कुछ main setting जो cloudflare मे करनी जरुरी है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी उसके बारे मे बता देते है।

  • आपको Brotli को enable कर देना है जो आपको speed setting मे मिल जाएगा।
  • आपको Hotlink protection को enable कर देना है जो आपको Scrape Shield Settings मे मिल जाएगा।
  • आपको Rocket Loader को enable कर देना है जो आपको Speed Settings मे मिल जाएगा।
  • अब आपको तीन important pages rule set करने होगे यहाँ पर आपको free मे तीन ही पेजेज रूल सेट करने को मिलते है इसलिए हम आपको तीन page rules बता रहे है जो इम्पोर्टेन्ट है जो नीचे दिए गए है।

Page rule 1 – Always Use HTTPS.

Always Use HTTPS

Page rule 2 – Secure Your Website WordPress Admin And Bypass Cache.

Secure Your Website WordPress Admin And Bypass Cache.

Page rule 3 – Decrease The Bandwidth Of WP Content Uploads.

Decrease The Bandwidth Of WP Content Uploads.

Step12. Image Optimization

wp rocket आपसे imagify plugin का इस्तेमाल करने को बोलेगा क्योकि imagify इन्ही का ही plug-in है।

लेकिन आपको बहुत से ओर भी विकल्प मिल जाते है images को compress करने के जैसे ShortPixel, TinyPNG, smush pro, और भी ऐसा बहुत से लेकिन हम आपको recommend करते है आप smush या smush pro का इस्तेमाल करे क्योकि आपको इस प्लगइन मे बहुत से features मिल जाते है हम भी अपनी वेबसाइट मे images को compress करने के लिए इसी plugin का इस्तमाल करते है तो हमे इसका results काफी अच्छे मिले है।

Step13. Tools

यहाँ पर आप wp rocket की setting को import और export कर सकते है और आप previous version मे भी rollback कर सकते है।

Export Settings : Export Settings का इस्तमाल से आप plug-in मे की हुई setting को export करके other website पर import कर सकते हो।

Import Settings : Import Settings का इस्तमाल करके आप पहले से किसी दूसरी वेबसाइट पर की हुई wp rocket की setting को import कर सकते हो।

Rollback : अगर आपने plugin को update किया है और आपको कोई भी problem आ रही है तो आप इस feature का इस्तेमाल करके previous version मे rollback कर सकते हो।

Tools

कुछ प्रश्न जो wp-rocket के बारे मे अक्सर internet पर पूछे जाते है?

क्या wp rocket free है?

नहीं wp rocket का कोई भी free version नहीं है लेकिन अगर आप wp rocket का premium version buy करते हो तो उस पर आपको 14 दिन की money back guarantee मिलती है लेकिन अगर आप internet पर search करते है तो आपको इस plugin का nulled version आसानी से मिल जाएगा लेकिन हम इस version को आपको recommend नहीं करते क्योकि कई बार यह version hackers द्वारा क्रिएट किए जाते है जिससे आपकी वेबसाइट hack भी हो सकती है। तो आप कभी भी wp rocket nulled version का इस्तेमाल ना करे।

Wp rocket WordPress plugin की best setting कैसे करे?

जिस तरह से हमने आपको step by step setting बताई है अगर आप उस process को step by step follow करते है तो आपकी website की speed गुरंटी से 90 plus हो जाएगी लेकिन अगर आपको फिर भी कोई परेशानी आती है तो आप हमे comment कर सकता है हम आपकी सहायता करेगे।

हम कैसे check कर सकते है कि wp rocket काम कर रहा है या नहीं?

सबसे पहले wordpress admin panel से logout करे उसके बाद अपनी वेबसाइट ओपन करे अगर आप logout नहीं करना चाहते तो आप new incognito window ओपन कर सकते है या किसी दूसरे browser मे वेबसाइट ओपन कर सकते है।

इसके बाद आपको right click दबाना होगा और view page source पर क्लिक करना होगा अब new page source खुल जाएगा अब आपको नीचे scroll करना है बिलकुल लास्ट मे आपको This website is like a Rocket, isn’t it? Performance optimized by WP Rocket यह line दिखाई देगी।

इसका मतलब यह है कि आपका plugin proper काम कर रहा है।

Wp Rocket का price क्या है?

Wp Rocket मे आपको तीन plans मिलते है जो इस प्रकार है।

• Single : इस plan मे आपको 49 dollars pay करने होगे लेकिन आप इस प्लगइन को एक वेबसाइट पर एक साल के लिए इस्तेमाल कर पाएगे।
• Plus : इस plan मे आपको 99 dollars pay करने होगे लेकिन आप इस प्लगइन को तीन वेबसाइट पर एक साल के लिए इस्तेमाल कर पाएगे।
• Infinite : इस plan मे आपको 249 dollars pay करने होगे लेकिन आप इस प्लगइन को unlimited वेबसाइट पर एक साल के लिए इस्तेमाल कर पाएगे।

Wp Rocket plugin पर कौन सा image optimization plugin अच्छे से काम करते है?

अगर Wp Rocket की बात करे तो Wp राकेट Imagify plugin को image optimization के लिए recommend करता है लेकिन हम अपनी बहुत सी वेबसाइट पर smush plugin का इस्तेमाल कर रहे है जो बहुत अच्छे से काम कर रहा है।

क्या हम Wp Rocket मे CDN का इस्तेमाल कर सकते है?

जी हां, आप बिलकुल इस प्लगइन के साथ CDN का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप Rocket cdn का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Wp राकेट प्लगइन के अंदर ही signup करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

लेकिन अगर आप cloudflare cdn का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने domain मे nameserver change करने होगे अगर आप Bunny CDN, Key CDN या किसी भी और cdn का इस्तमाल करते है तो आपको उस cdn के URL को Wp Rocket मे paste करना होगे

दोस्तों इस पोस्ट मे हमने आपको Wp Rocket best setting के बारे मे बताया है इस सेटिंग को करने के बाद आपकी वेबसाइट की loading speed increase हो जाएगी अगर आपको फिर भी कोई परेशानी हो तो आप हमे comment कर सकते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *