WordPress में Logging Out Problem Fix कैसे करें

अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं तो आपने “WordPress keeps logging out” समस्या का तो सामना किया ही होगा इस समस्या के कारण वर्डप्रेस द्वारा आपको एडमिन एरिया से बार-बार logout कर दिया जाता है।

यह एक wordpress commom error है लेकिन बहुत ही निराशाजनक है क्योंकि इस error के आने से आप अपनी वेबसाइट पर सही तरीके से काम नहीं कर पाते। 

वैसे तो वर्डप्रेस एक बहुत ही पॉपुलर Content Management System (CMS) है।  जिसे दुनिया भर में वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि वर्डप्रेस बिल्कुल परफेक्ट है, क्योंकि इसमें common errors आते ही रहते हैं। जिन्हें एक बिगनर के लिए हल कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है।

उदाहरण के लिए “WordPress keeps logging out” problem यह एक common error है लेकिन wp beginner के लिए बहुत ही निराशाजनक है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर आप इस समस्या को हल कर सकते हैं। जैसे cookies और caches को clear कर या plugins को deactivate कर। 

हम मानते हैं कि यह थोड़ा लंबा प्रोसेस है लेकिन इन तरीकों कोअपनाने से आप “WordPress keeps logging out” problem fix कर सकते हैं।

WordPress Logout क्यों करता है?

WordPress में लॉगइन करने के लिए आपको अपना username और password enter करना पड़ता है। यह वर्डप्रेस के द्वारा प्रदान की गई एक security layer है, ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में login ना कर सके और आपके डाटा को ना चुरा सके।

WordPress Logout होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जब भी आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के एडमिन एरिया में लॉगिन करते हैं तो आप चाहते हैं कि जब तक आप काम करते रहें तब तक login रहे क्योंकि वर्डप्रेस एडमिन एरिया में बार-बार लॉगइन करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन कभी-कभी वर्डप्रेस में ऐसी प्रॉब्लम आ जाती है कि वह बार-बार आपको logout करता है।

WordPress Logout होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे

  • Cookies और Caches file का outdated होना।
  • WordPress Site Address का missconfigured होना।
  • Plugins या Themes का faulty होना।

 इस लेख में हम आपको उस हर एक तरीके के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप WordPress में Logging Out Problem Fix कर पाएंगे

WordPress में Logging Out Problem Fix कैसे करें?

WordPress में Logging Out Problem Fix करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ तरीकों को अपनाना होगा जो इस प्रकार है।

Browser Caches और Cookies को Clear करें

अगर आपको वर्डप्रेस में WordPress में Logging Out Problem का सामना करना पड़ रहा है, तो जो सबसे पहले आपको कार्य करना है वह है Browser Caches और Cookies को Clear करना।

क्योंकि Browser में Caches और Cookies save होती है जिस कारण हमें इस समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि वर्डप्रेस लॉगइन करने के लिए cookies का इस्तेमाल करता है और अगर आपके ब्राउज़र में outdated cookies save होंगी तो आपको WordPress में Logging Out जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Clear Cache and Cookies

अगर आपको यह नहीं पता कि ब्राउज़र में cookies और caches कैसे clear करते हैं, तो आप हमारा यह लेख पढ़ें Browser में cache और cookies कैसे clear करें

ALSO READ :-   वर्डप्रेस में “The Link You Followed Has Expired” Error कैसे Fix करें

जिसमें हमने आपको हर ब्राउज़र में cookies और caches को कैसे clear करते हैं बताया है।

Check Your Browser Cookies Settings

Wordpess Logout Problem आपको Browser Cookies Settings के कारण भी आ सकती है, इसलिए अब आपको Browser Cookies Settings को check करना होगा और  जानना होगा कि कहीं आपने Browser Cookies को block  तो नहीं कर रखा।

उदाहरण के लिए, अगर आपने Browser Cookies को block कर रखा होगा, तो आपकी वेबसाइट की लॉगइन cookies browser में सेव नहीं होगी जिस कारण आपको हर बार wordpress admin panel में login करना पड़ेगा।

Browser Cookies Settings को check करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें

हर ब्राउज़र में Cookies Settings को check करने का तरीका अलग अलग होता है यहां पर हम आपको chrome browser में Cookies Settings को check करने के बारे में बताने वाले हैं।

  • सबसे पहले chrome browser को open करें।
  • अब राइट साइड में ऊपर तीन dot पर क्लिक करने के बाद setting पर क्लिक करें।
  • अब setting page खुल जाएगा, यहां पर आपको  लेफ्ट साइड में Privacy and security पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपको “Cookies and other site data” पर क्लिक करना है।
  • अब browser cookies setting open हो जाएगी यहां पर आपको Allow all cookies को select कर लेना है।

ऐसा करने से आपकी login cookies browser में save होने लगेंगी और आपको बार-बार वर्डप्रेस एडमिन एरिया में लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

WordPress Site Address Check करें

यह इस समस्या का मुख्य कारण हो सकता है इसलिए आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के Site Address को अवश्य चेक कर लेना चाहिए। 

यहां पर आपको चेक करना है कि WordPress Site Address URL और Site Address (URL) same ही है।

wordpress url

WordPress Site Address Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

website url find
  • सबसे पहले वर्डप्रेस एडमिन एरिया में जाएं और setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद General पर क्लिक करें और यहां पर आपको wordPress site address मिल जाएगा।

यहां पर आपको जांच करनी है कि Site Address URL और Site Address URL एक जैसे ही होने चाहिए। अगर दोनों url  अलग-अलग है तो अब आपको यहां पर अपने domain का url डालना है।

उदाहरण के लिए, अगर आप अपने डोमेन के आगे www का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां पर www के साथ domain url डालना है और अगर आप without www के url का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको without www के domain URL डालना है।

अब save changes button पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप admin area में  login नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको wp-config.php file को edit  करना होगा और उसमें एक code ऐड करना होगा।

यह भी ध्यान रखें कि wp-config.php file में important wordpress setting save होती है, इसलिए इस फाइल के साथ अधिक छेड़छाड़ ना करें।

wp-config.php file में code add करने के लिए आप FTP  का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉगइन कर file manager का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम यहां पर आपको file manager का इस्तेमाल कर wp-config.php file में code add करने के बारे में बताने वाले हैं लेकिन अगर आप ftp का इस्तेमाल करना चाहते हैं और नहीं जानते कि ftp के साथ wordpress site को कैसे कनेक्ट करें तो हमारा यह लेख पढ़ें FTP के साथ wordpress site कैसे connect करें?

File Manager का इस्तेमाल कर wp-config.php file में code add कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने होस्टिंग प्रोवाइडर अकाउंट में लॉगिन करें।
ALSO READ :-   WordPress में Directory browsing को disable कैसे करें?
file manager
  • अब फाइल मैनेजर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद root folder में आपको wp-config.php file मिल जाएगी जिस पर राइट क्लिक कर edit पर क्लिक करें।
Wp-config.php file को edit करके code कैसे paste करें
Editing wp-config.php
  • अब ‘That’s all, stop editing! Happy publishing’ line के ठीक ऊपर आपको नीचे दिए गए code को पेस्ट कर देना है।
define('WP_HOME','https://example.com');
define('WP_SITEURL','https://example.com');

अगर आप अपनी वेबसाइट के डोमेन नेम के आगे www का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे वाले code का इस्तेमाल करना है।

define('WP_HOME','https://www.example.com');
define('WP_SITEURL','https://www.example.com');

Note :- ऊपर दिए गए codes में आपको example.com के स्थान पर अपने domain का नाम डाल देना है।

अब आपको save button पर क्लिक कर changes को सेव कर लेना है।

अब आप देख पाएंगे कि आपकी समस्या का समाधान हो चुका होगा लेकिन अगर अब भी आपको समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

WordPress Site Cache Clear करें

अगर आप अपनी वेबसाइट पर WordPress caching plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको site caches को clear करना होगा क्योंकि “WordPress keeps logging out” problem आपको wordpress site caches के कारण भी आ सकती है।

हर caching plugin में caches clear करने का तरीका अलग अलग होता है हम  यहां पर आपको बताने वाले हैं कि आप wp rocket  का इस्तेमाल कर वर्डप्रेस वेबसाइट में caches को कैसे clear कर सकते हैं।

WordPress Admin Area में login करने के बाद setting पर क्लिक करें और wp rocket पर क्लिक करें।

wp rocket cache clear

अब आपको wp rocket dashboard पर राइट साइड में Quick Actions के बिल्कुल नीचे caches clear करने का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर caches को क्लियर करें।

हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाकर आप समस्या का हल कर पाए होंगे, लेकिन अगर अभी भी आपको WordPress में Logging Out Problem का सामना करना पड़ रहा है तो इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।

Plugin Deactivate और Activate करें

अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन अभी भी आपको WordPress में Logging Out Problem का सामना करना पड़ रहा है तो घबराने की   आवश्यकता नहीं है।

अब आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर activate सभी plugins को deactivate  करना होगा क्योंकि यह समस्या किसी poorly-coded plugins के कारण भी आ सकती है।

WordPress Plugins Deactivate कैसे करें?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस एडमिन area में login करें और plugins पर क्लिक करने के बाद installed plugins पर क्लिक करें।
deactive all plugins
  • अब सभी plugins को select  करें और bulk action में deactivate को select करने के बाद apply पर क्लिक कर दें।

 ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर activate सभी plugins deactivate हो जाएंगे।

अब आप यह चेक करें कि अभी भी आपको wordPress में logging out problem का सामना करना पड़ रहा है या नहीं। अगर आपको अब समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है, तो इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट पर किसी plugin में दिक्कत है जिस कारण आपको इस समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

अब आपको एक एक कर सभी plugins को एक्टिवेट करना है और हर एक प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद यह चेक कर लेना है कि कहीं समस्या अपनी वेबसाइट पर दोबारा से तो नहीं उत्पन्न हो रही।

अगर किसी प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद आपको फिर से समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके उस plugin के कारण ही समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे आपने अभी activate किया है।

अब आप उस plugin को डिलीट कर दे या उस plugin के developer से contact करें और उन्हें अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताएं।

ALSO READ :-   Wordpress में Website के URL से index.php कैसे हटाए

अगर developer आपकी मदद नहीं करता है तो उस plugin के alternative plugin का इस्तेमाल करें।

Note:- अगर आप admin area का उपयोग कर plugin deactivate नहीं कर पा रहे हैं तो आप ftp या file manager का इस्तेमाल कर plugin deactivate कर सकते हैं।

FTP  के द्वारा plugin deactivate करने के लिए सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को ftp के साथ कनेक्ट करें और wp content folder में जाएं।

वहां पर आपको plugin नाम का फोल्डर मिल जाएगा उस पर राइट क्लिक कर उसे rename कर दे। आप उस फोल्डर का नाम कुछ भी रख सकते हैं जैसे Plugin-deactivate इत्यादि

Switch Theme

WordPress में Logging Out Problem का सामना आपको अपनी werdpress website पर active theme के कारण भी करना पड़ सकता है, क्योंकि themes update होते रहते हैं और हो सकता है कि theme में किसी प्रकार की coding में  दिक्कत हो जिस कारण आपको इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए अब आपको temporary किसी अन्य theme पर switch करना होगा आप Twenty Twenty-One या किसी भी अन्य थीम पर switch कर सकते हैं।

Theme Switch करने के लिए wordpress में login करें और appearance पर क्लिक करने के बाद themes पर क्लिक करें।

activate theme

अब आप यहां पर active और installed theme देख पाएंगे जिस theme को एक्टिवेट करना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर activate पर क्लिक कर दे और अगर आपकी wordpress site में एक ही theme install है तो add new button पर क्लिक कर आप new theme install कर सकते हैं।

अब आपको यह चेक करना है कि wordPress में logging out Problem fix हो चुकी है या नहीं। अगर समस्या का समाधान हो चुका है तो इसका मतलब यह है कि आपके wordpress theme में दिक्कत है।

अब आप किसी दूसरे थीम पर permanently switch कर सकते हैं या theme डेवलपर से कांटेक्ट करें और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताएं और अगर आप paid theme इस्तेमाल कर रहे हैं तो developer आपकी सहायता अवश्य करेगा।

हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाकर आप wordPress में logging out Problem fix कर पाए होंगे लेकिन अगर अभी भी आपको समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अपने hosting provide से संपर्क करें।

क्योंकि यह समस्या domain और server misconfiguration के कारण भी हो सकती है।

हम आशा करते हैं कि इस aricle की सहायता से आप wordPress में logging out Problem fix कर पाए होंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि How to Fix WordPress Keeps Logging Out Problem in hindi.

यदि आप wordpress commons error के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह भी पढ़ें।

img-18

Kuljinder Singh जो कि इस website का owner है haryana में एक छोटे से विलेज gledwa से है जो kurukshetra का पास पड़ता है। लाइफ मे कुछ कर गुजरने कि चाहत लेकर 2020 मे reliance jio कि job छोड़कर Blogging को ही अपना carrier बनाया।  Read More Click Here

Leave a Comment