Step 11 :- Login करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा उसमें लेफ्ट साइड में आपको “Information of Aadhaar Number by Existing Electors” लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 13 :- अब आपके सामने आपके वोटर कार्ड की डिटेल आ जाएगी, आपको नीचे स्क्रोल करना है और I have Aadhaar Number को सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और Place के स्थान पर आपको अपने शहर या गांव का नाम डाल देना है और Preview के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 14 :- अब अपने जो डिटेल डाली थी, वह आपके सामने आ जाएगी उसे अच्छी तरह से चेक कर ले। अगर कुछ गलत डाला है तो आप वापिस जाकर उसे ठीक कर सकते हैं, अगर सब कुछ ठीक है तो Submit के बटन पर क्लिक कर दें।