How to Remove Header and Footer in WordPress?

How to Remove Header and Footer in WordPress?

अगर आप वर्डप्रेस मे header और footer remove करना चाहते हैं, तो आपको हमने यहां पर कुछ तरीके बताए हैं 

WordPress मे header और footer remove करें Plugin का इस्तेमाल कर।

सबसे पहले wordpress dashboard पर जाएं और plugins पर क्लिक करने के बाद add new पर क्लिक करें। 

WordPress मे header और footer remove करें Plugin का इस्तेमाल कर।

अब Visual CSS Style Editor search करें और install करने के बाद activate  कर दें।

इसके बाद उस post या page पर जाएं। जिसका आप header और footer remove करना चाहते हैं और उसे editor mode मे ओपन करें। 

अब आपको सबसे ऊपर एक yellow color का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद header पर क्लिक करें और राइट साइड में एक side bar open हो जाएगा।

इसमें आप को सबसे नीचे extra का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

अब display के आगे बने बॉक्स में none को सेलेक्ट कर दें और changes को सेव करने के लिए साइड बार में ही save पर क्लिक करें।

अब आप देख पाएंगे कि आपके पोस्ट से header remove हो गया होगा। इसी तरीके से आप footer भी रिमूव कर सकते हैं।