How to Fix Mixed Content Error in WordPress

क्या आप WordPress में mixed content error का सामना कर रहे हैं 

Mixed content error आमतौर पर insecure resources को एक secure page पर लोड होने के कारण आता हैं। यह error तभी दिखाई देता है 

WordPress में Mixed Content Error Fix कैसे करें?

WordPress में Mixed Content Error Fix करना बहुत ही आसान है। इसे करने के लिए हम plugin का इस्तेमाल करने वाले हैं।

Method 1:-  Insecure Content Fixer Plugin का इस्तेमाल करें

सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में insecure content Fixer plugin install और activate  करना होगा।

जैसे ही आप setting page पर जाएंगे तो यहां पर आपको  5 ऑप्शन दिखाई देंगे

– Simple – Content – Widgets  – Capture  – Capture All

अब आपको सबसे पहले simple option को सिलेक्ट करना है और अगर आपकी वेबसाइट से mixed content error fix नहीं होता तो आप नेक्स्ट वाला ऑप्शन चुन सकते हैं।

इसी तरह आपको एक-एक कर सभी ऑप्शन को ट्राई करना है और आपकी Mixed Content Error समस्या का हल हो जाएगा।

Method 2:- Mixed Content Error Fix with Better Search Replace Plugin

सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Better Search Replace Plugin install  और activate करें।

अब आपको लेफ्ट साइड में tools पर क्लिक करने के बाद Better Search Replace पर क्लिक कर देना है।

अब आपको search for और replace with का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको search for के नीचे बने बॉक्स में अपनी वेबसाइट के url को http के साथ डालना है

replace with के नीचे बने बॉक्स में आपको वेबसाइट के URL को https के साथ डालना है

changes को save कर दें।   अब आप अपनी वेबसाइट पर विजिट करें और देख पाएंगे कि mixed content error fix हो चुका होगा।