Google search console को google webmaster tool भी बोला जाता है यह गूगल द्वारा बनाया गया एक tool है जिसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट के sitemap को google search engine में submit कर सकते हैं Google search console tool हमारी website पर traffic बढ़ाने में मदद करता है।
अब आपको अपनी वेबसाइट को Verify domain ownership via DNS record करने के लिए बोला जाएगा इसके लिए आपको कुछ TXT record दिया जाएगा उसे आपको अपने domain के DNS में डालना होगा और फिर verify के ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपकी वेबसाइट का google search console में submit हो चुका है और कुछ ही समय में आपको यह दिखाई देने लग जाएगा कि आपकी वेबसाइट के कितने post या pages google में index हुए हैं।