WordPress Website को Google Search Console में कैसे Add करें?
What is google search console?
अगर आप Google Search Console के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर
क्लिक करें।
How to Add Your Website to Google Search Console
सबसे पहले
search.google.com/search-console
में विजिट
करें
अब आपको Start Now के ऊपर क्लिक करना है।
अब google या gmail account से login करना
होगा।
Arrow
अब वेबसाइट के यूआरएल को URL prefix के नीचे बने बॉक्स में एंटर करें और continue पर क्लिक कर दें।
अब HTML tag के ऊपर क्लिक करें और Html code को copy कर ले।
अब इस code को WordPress वेबसाइट में ऐड करना होगा
अब
site में Rank Math plugin install करें और activate कर दें।
अगर आपको यह नहीं पता कि how to install a WordPress plugin तो अधिक जानकारी के लिए Click Below
Now Click on
RankMath
and Click on
General Setting
Now Click on
Webmaster Tools
आपको Google Search Console लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा। उसके आगे बने बॉक्स में जो HTML Code आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है।
अब आपको दोबारा से Google Search Console वेबसाइट पर चले जाना है और verify button के ऊपर क्लिक कर देना है।
More
Information
About
Blogging
Click Here
Learn more