Blogger post के permalink या url से date और .html कैसे हटाए?

By Admin Sep 23, 2021 #BLOGGING HELP
Blogger post के permalink या url से date और .html कैसे हटाए

Remove date from blogger post url or permalink बहुत से लोग इसे इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी वेबसाइट को blogger पर बनाते हैं और उसे  कस्टमाइज करते हैं लेकिन बहुत सी ऐसी भी परेशानियां होती हैं जिन्हें हल कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है उनमें से एक परेशानी है blogger में बने blog के permalink से date को remove करना।

आज के इस लेख में हम आपकी इसी परेशानी का हल करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से remove date from blogger permalink in easy steps यह कार्य आप आसानी से कर सकते हैं अगर आप इस लेख को ध्यान से पढ़ लेते हैं और हमारे दिए गए स्टेप्स को वन बाय वन फॉलो करते हैं।

Blogger के post में date क्या है?

जब भी हम अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर में बनाते हैं और उस वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट डालते हैं तो उस पोस्ट के permalink में automatically date/year अपने आप ऐड हो जाते हैं।

उदाहरण के लिए अगर हमने ब्लॉगर ब्लॉग में september 2021 को कोई पोस्ट डालते हैं तो उस पोस्ट के permalink में कुछ इस तरह से 2021/09 date ऑटोमेटिक ऐड हो जाती है  जिसे हम मैनुअली या किसी भी तरीके से हटा नहीं सकते।

जो हमारे ब्लॉक के SEO पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है और जब भी हमारा पोस्ट गूगल में इंटेक्स होता है और कोई भी व्यक्ति गूगल में सर्च करता है अगर उसे हमारा पोस्ट गूगल पर दिखाई देता है तो permalink में date होने के कारण उसे पता चल जाता है कि यह पोस्ट कब प्रकाशित किया गया था तो वह व्यक्ति अगर पोस्ट पर क्लिक नहीं करता है तो पोस्ट के permalink में date का होना भी एक कारण हो सकता है।

WordPress पर webp format images कैसे अपलोड करें? without plugin

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बहुत ही पुराना है और बहुत पॉपुलर है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप ब्लॉगर पोस्ट के url से date को remove करते हैं तो इससे आपके blog के SEO पर भी बहुत अधिक बुरा प्रभाव पड़ सकता है और आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि आपके बहुत से पोस्ट गूगल या bing जैसे सर्च इंजन पर index होंगे अगर आप ब्लॉगर वेबसाइट के यूआरएल से डेट को हटाते हैं तो आपको गूगल या विंग  से मिलने वाली ऑर्गेनिक ट्रैफिक को आप खो सकते हैं।

लेकिन अगर आपको कोडिंग की अच्छी नॉलेज है तो आप इस नुकसान से बच सकते हैं क्योंकि आप old urls को new urls पर redirect कर सकते हैं।

ब्लॉगर पोस्ट के यूआरएल से डेट हटाने से क्या लाभ है?

Blogger post के urls से date हटाने के हमें बहुत से लाभ हो सकते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • ब्लॉगर पोस्ट के url से डेट हटाने पर हमारे पोस्ट का url seo friendly हो जाएगा।
  • पोस्ट का url छोटा हो जाएगा क्योंकि उससे डेट और साल हट चुके होंगे और छोटे url  को हमारे लिए याद रखना भी आसान हो जाएगा।
  • ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल वर्डप्रेस पोस्ट के यूआरएल जैसा ही दिखाई देने लगेगा जिससे कोई भी व्यक्ति यूआरएल के द्वारा यह नहीं जान पाएगा कि आपकी वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर है।
  • पोस्ट पर विजिट करने वाला visitor यह नहीं जान पाएगा की पोस्ट किस date को प्रकाशित किया गया था।

Blogger post के url से date हटाने के हमें क्या नुकसान हो सकते हैं?

ब्लॉगर पोस्ट के url से date हटाने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है अगर आपका blog पुराना है तो जो लोग ब्लॉगर पर नया ब्लॉग बना रहे हैं उनके लिए ब्लॉगर पोस्ट के यूआरएल से डेट या साल हटाने का कोई भी नुकसान नहीं होगा बल्कि उन्हें तो फायदा ही होगा। 

Old blooger website के post से date हटाने से क्या नुकसान हो सकते हैं?

Old blogger वेबसाइट के पोस्ट के url से डेट ना हटाना ही अच्छा होगा लेकिन अगर आप फिर भी डेट को हटाना चाहते हैं तो आपको बहुत सी सेटिंग करनी पड़ेगी ताकि आपके ब्लॉग को किसी तरह का नुकसान ना हो।

क्योंकि अगर आप अपने पुराने ब्लॉगर ब्लॉक के url से डेट को हटाते हैं तो आप organic या social media से आने वाली traffic को खो सकते हैं अपने बहुत से सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ब्लॉक के पोस्ट को शेयर किया होगा और बहुत से पोस्ट गूगल पर भी index होंगे।

अगर आप ब्लॉगर ब्लॉक के url से डेट को हटा देते हैं तो कोई भी विजिटर आपके द्वारा  सोशल मीडिया पर शेयर किए गए url या गूगल में सर्च कर आपके पोस्ट पर विजिट करेगा तो उसे 404 error दिखाई देगा जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए अच्छा नहीं होगा।

वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप प्लगइन और बिना प्लगइन के कैसे लें

इस परेशानी से बचा जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी और अपने पोस्ट के old urls को new urls पर redirect करना होगा और अगर आपने अपनी वेबसाइट के पोस्ट मे दूसरे पोस्ट को interlink किया हुआ है तो अगर कोई विजिटर उस पर क्लिक करेगा तो वहां पर भी 404 error दिखाई देगा।

इसलिए आपको आपकी वेबसाइट के सभी पोस्ट में interlink किए गए पुराने यूआरएल को हटाकर new urls को update करना होगा ताकि 404 का error ना आए।

Blogger Post URL से Date को कैसे हटाए?

Blogger Post URL से Date को हटाना बहुत ही आसान है इसके लिए हम html codes  का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसे आपको blogger template मे पेस्ट करना होगा।

  • सबसे पहले आपको blogger account में लॉगिन कर लेना है और उस ब्लॉग के dashboard पर चले जाना है जिसके यूआरएल से आप डेट को हटाना चाहते हैं।
  • अब आपको डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड पर नीचे themes का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Blogger Post
  • अब आपको customise पर क्लिक करके edit html पर क्लिक कर देना है।
remove date from blogger permalink
  • अब आपको यहां पर <head> tag को ढूंढना है अगर आपको <head> tag ना मिले तो उसके लिए आप Ctrl + F Keys का इस्तेमाल करें अब एक सर्च बार ओपन हो जाएगा उसमें <head> को सर्च करने से आप आसानी से <head> tag का पता लगा पाएंगे।
how to remove date from blogger post url
  • अब नीचे दिए हुए codes को कॉपी कर ले और उसे <head> tag के ठीक नीचे paste कर दें और save पर क्लिक कर दें।

अगर right click disable होने के कारण code copy ना हो तो यहां पर क्लिक करें

<script type="text/javascript">//<![CDATA[// BloggerJS v0.3.1// Copyright (c)
2017-2018 Kenny Cruz// Licensed under the MIT Licensevar
urlTotal,nextPageToken,postsDatePrefix=!1,accessOnly=!1,useApiV3=!1,apiKey=""
,blogId="",postsOrPages=
["pages","posts"],jsonIndex=1,secondRequest=!0,feedPriority=0,amp="&"
[0];function urlVal(){var
e=window.location.pathname,t=e.length;return".html"===e.substring(t-5)?0:t>1?
1:2}function urlMod(){var e=window.location.pathname;"p"===e.substring(1,2)?
(e=
(e=e.substring(e.indexOf("/",1)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.repl
aceState(null,null,"../"+e)):(e=(e=postsDatePrefix?
e.substring(1):e.substring(e.indexOf("/",7)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),
history.replaceState(null,null,"../../"+e))}function urlSearch(e,t){var
n=e+".html";t.forEach(function(e){-1!==e.search(n)&&
(window.location=e)})}function urlManager(){var e=urlVal();0===e?
accessOnly||urlMod():1===e?getJSON(postsOrPages[feedPriority],1):2===e&&
(accessOnly||history.replaceState(null,null,"/"))}function getJSON(e,t){var
n=document.createElement("script");if(useApiV3){var
o="https://www.googleapis.com/blogger/v3/blogs/"+blogId+"/"+e+"?
key="+apiKey+"#maxResults=500#fields=nextPageToken%2Citems(url)#callback=blog
gerJSON";nextPageToken&&(o+="#pageToken="+nextPageToken),nextPageToken=void
0}else
o=window.location.protocol+"//"+window.location.hostname+"/feeds/"+e+"/defaul
t?start-index="+t+"#max-results=150#orderby=published#alt=json-inscript#callback=bloggerJSON";o=o.replace(/#/g,amp),n.type="text/javascript",n
.src=o,document.getElementsByTagName("head")[0].appendChild(n)}function
bloggerJSON(e){var t=[];if(useApiV3||void 0===urlTotal&&
(urlTotal=parseInt(e.feed.openSearch$totalResults.$t)),useApiV3)
{try{e.items.forEach(function(e,n){t.push(e.url)})}catch(e)
{}nextPageToken=e.nextPageToken}else try{e.feed.entry.forEach(function(n,o)
{var r=e.feed.entry[o];r.link.forEach(function(e,n)
{"alternate"===r.link[n].rel&&t.push(r.link[n].href)})})}catch(e)
{}urlSearch(window.location.pathname,t),urlTotal>150?
(jsonIndex+=150,urlTotal-
=150,getJSON(postsOrPages[feedPriority],jsonIndex)):nextPageToken?
getJSON(postsOrPages[feedPriority]):secondRequest&&(nextPageToken=void
0,urlTotal=void 0,jsonIndex=1,secondRequest=!1,0===feedPriority?
(feedPriority=1,getJSON("posts",1)):1===feedPriority&&
(feedPriority=0,getJSON("pages",1)))}function bloggerJS(e){e&&
(feedPriority=e),urlManager()}bloggerJS();//]]></script>

अब आप देख पाएंगे कि आपके blogger post url से date, year और .html हट चुका होगा अब  आपके blog post का url wordpress blog के यूआरएल की तरह ही दिखाई दे रहा होगा।

Note: यह html code ब्लॉगर पर मौजूद सभी template पर काम नहीं करता है  इसलिए इस कोड को ब्लॉगर template में insert करने से पहले blog का backup लेना ना भूलें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप उस बैकअप को रिस्टोर कर पाएं।

Blogger blog का backup कैसे ले?

  • ब्लॉगर अकाउंट में लॉगिन करें और उस ब्लॉक को सेलेक्ट कर लें जिसका आप backup लेना चाहते हैं।
  • अब राइट साइड में theme section पर क्लिक करें।
  • Customise पर क्लिक करने के बाद backup पर क्लिक करें और बैकअप को अपने laptop में सेव कर ले।
how to take backup and restore blogger blog

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप आसानी से ले सकते हैं और परेशानी आने पर उसे रिस्टोर भी कर सकते हैं।

Blogger blog के backup को restore कैसे करें?

ब्लॉगर में बैकअप को रिस्टोर करना बहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले ब्लॉगर अकाउंट में लॉगिन करें और उस ब्लॉक को सेलेक्ट कर लें जिस ब्लॉक पर आपको backup restore करना है।
  • Theme पर क्लिक करें।
  • Customise पर क्लिक करें और restore पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको upload का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके backup file को सेलेक्ट कर ले और अपलोड पर क्लिक कर दें।

अब कुछ समय लगेगा और ब्लॉगर ब्लॉग रिस्टोर हो जाएगा।

Also read:-

आज के इस लेख से हमने क्या सीखा?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट  के url से date और.html को remove कर सकते हैं और हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से ब्लॉगर वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं और उसे रिस्टोर कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं कि यह लेख उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जो अभी ब्लॉगर पर नए हैं और ब्लॉगर पर नई वेबसाइट बनाने जा रहे हैं अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट के url से डेट को कैसे आसानी से हटा सकते हैं।

अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।

FAQ

क्या हम blogger blog post के permalink से date और .html को हटा सकते हैं?

जी हां, बिलकुल आसानी से आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए codes का इस्तेमाल करके ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट के permalink से डेट को हटा सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

क्या यूआरएल से डेट को हटाने पर हमारे blog की रैंकिंग बढ़ेगी?

जी नहीं, क्योंकि यूआरएल में डेट होने से ना तो आपके ब्लॉक की रैंकिंग गिरती है और url से डेट रिमूव करने पर आपके ब्लॉगर ब्लॉग की रैंकिंग पर कुछ भी असर नहीं पड़ेगा क्योंकि गूगल दोनों ही url को अच्छे से crawl कर सकता है।

क्या हमें ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल से डेट को हटाना चाहिए?

अगर आप एक नया ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तो आपको अवश्य ही यूआरएल से डेट को हटा देना चाहिए जिससे आपको लाभ होगा लेकिन अगर आपका ब्लॉग पुराना है तो आपको कभी भी यूआरएल से डेट को नहीं हटाना चाहिए क्योंकि इससे आपको लाभ कम और नुकसान अधिक उठाना पड़ सकता है।

क्या यूआरएल हटाने से पहले बैकअप लेना जरूरी है?

जी हां, क्योंकि हम यूआरएल हटाने के लिए codes को template में पेस्ट करने वाले हैं जिससे आपके ब्लॉक में कोई भी समस्या आ सकती है इसलिए कोड का इस्तेमाल करने से पहले ब्लॉक का बैकअप अवश्य ले ताकि समस्या आने पर उसे रिस्टोर किया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *