WordPress में Post या Page Title Hide कैसे करें

यदि आप एक wordpress website owner है और आप अपनी वेबसाइट के post या page title hide करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही article पढ़ रहे हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि wordpress में post या page title hide कैसे करें।

Post Title google search engine और visitor दोनों के लिए सहायक होते हैं, लेकिन हर पेज पर title दिखाना आवश्यक नहीं होता। आप इसे अपनी वेबसाइट के डिजाइन के हिसाब से hide कर सकते हैं।

Page Title क्या है?

WordPress में page title वह text है जो browser में वेब पेज के top पर दिखाई देता है। इसका उपयोग उस page के लिंक के लिए टेक्स्ट के रूप में भी किया जाता है। Title किसी web page के लिए HTML कोड के <title> tag में सेट होता है।

आपकी वर्डप्रेस थीम H1 टैग का उपयोग करके page title प्रदर्शित करती है, जो HTML कोड में उपयोग किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण title tag हैं। 

Title आमतौर पर page पर आपके content के ऊपर दिखाई देगा और जब लोग आपकी वेबसाइट को search engine में खोजते हैं तो post title बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

WordPress Site में Post या Page Title Hide क्यों करें?

WordPress एक बहुत ही popular content management system (cms) है जिसे आज के समय में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है और वर्डप्रेस पर बहुत सी  वेबसाइट बनी हुई है।

वेबसाइट में blog पोस्ट के अलावा और भी ऐसे बहुत से page होते हैं जैसे कि homepage, contact us page, privacy policy इत्यादि। जिन पर title दिखाने की किसी प्रकार की भी आवश्यकता नहीं होती।

अगर आपकी वेबसाइट के होम पेज पर किसी प्रकार का टाइटल होगा, तो वह अच्छा भी नहीं लगेगा और आपकी वेबसाइट की design भी बिगाड़ देगा।

 इसके अलावा कुछ और भी करण है जिस कारण आप अपनी  वेबसाइट पर title hide करना चाहते हैं जो इस प्रकार हैं।

  • आपके post title का आकार बहुत बड़ा है जिस कारण आप उसे hide कर सकते हैं।
  • आपकी theme design के हिसाब से टाइटल आपकी वेबसाइट पर fit  नहीं हो रहा इसलिए आप title hide कर सकते हैं।

WordPress में Post या Page Title Hide कैसे करें?

WordPress में Post Title Hide करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप plugin  का इस्तेमाल कर सकते हैं या CSS Codes के द्वारा भी Post Title Hide कर सकते हैं।

Method 1:- Plugin का इस्तेमाल कर WordPress में Post Title Hide कैसे करें?

WordPress में Post Title Hide करने का यह सबसे आसान तरीका है। अगर आपको कोडिंग की अधिक जानकारी नहीं है, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका हैं वर्डप्रेस में टाइटल को हाइड करने का।

ALSO READ :-   How to Disable RSS Feeds in WordPress

सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Hide Page And Post Title Plugin install और एक्टिवेट करें। अगर आपको plugin install और activate करना नहीं आता तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं। how to install plugins in wordpress?

Hide Page And Post Title Plugin

Plugin activate करने के बाद उस पोस्ट या पेज को edit करें। जिसका title hide करना चाहते हैं।

अब राइट साइड में sidebar को नीचे scroll करें यहां पर आपको hide page and post title का new option मिल जाएगा।

hide the title

Title hide करने के लिए “hide the title” के सामने बने बॉक्स पर टिक करें और पोस्ट या पेज को publish या update कर दे।

अब आप उस post पर विजिट करें और देख पाएंगे कि post title hide हो चुका होगा।

अगर आप पोस्ट पर टाइटल को फिर से दिखाना चाहते हैं, तो इसका तरीका भी बहुत ही आसान है इसके लिए आपको उस post को फिर से एडिट करें और राइट साइड में  sidebar में नीचे scroll करें।

इसके बाद आपको “hide the title” के सामने लगे हुए tik को हटा दे और पोस्ट को अपडेट कर दें।

अब जैसे ही आप पोस्ट पर विजिट करेंगे तो आप पाएंगे कि पोस्ट के top में टाइटल दिखाई दे रहा है।

Method 2:- Code का उपयोग कर WordPress में Post Title Hide कैसे करें?

यह तरीका भी बिल्कुल आसान है लेकिन तभी अगर आपको coding की थोड़ी बहुत जानकारी है।

इस तरीके को अपनाने से पहले अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप अवश्य ले, ताकि अगर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो आप अपनी वेबसाइट को backup के द्वारा restore कर सकें।

अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेना नहीं आता तो आप हमारा यह लेख पर सकते हैं। वेबसाइट का बैकअप कैसे ले

CSS Code का उपयोग कर सभी Pages Title Hide करें

इस तरीके का इस्तेमाल कर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के सभी pages से title को hide कर पाएंगे और अगर आप अपनी वेबसाइट पर सभी page टाइटल को हाइड करना चाहते हैं तो आप इस तरीके को अपनाएं।

सबसे पहले wordpress dashboard पर जाएं और appearance पर क्लिक करने के बाद customize पर क्लिक करें।

अब Theme customizer open हो जाएगा यहां पर नीचे scroll करने पर आपको Additional CSS का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Additional CSS

अब नीचे दिए गए code को copy कर Additional CSS में पेस्ट कर दें और publish button पर क्लिक कर दें।

.page .entry-title {
display: none;
}

अब आप किसी भी page को ओपन करें और देखें कि title hide हो चुका है या नहीं। वैसे तो टाइटल हाइट हो जाएगा, लेकिन अगर अभी भी आपको टाइटल दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका theme पेज टाइटल के लिए किसी दूसरे CSS Class का उपयोग कर रहा है।

अब आपको अपनी theme के page title CSS class का पता लगाना होगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

अपनी वेबसाइट के किसी भी page को browser में open करें और page title पर राइट क्लिक करने के बाद inspect पर क्लिक करें।

ALSO READ :-   WordPress क्या है और WordPress कैसे Install करते हैं?

अब inspect tool खुल जाएगा और element option के अंदर page source में H1 के सामने आपको title CSS Class दिखाई दे जाएगी। जिस प्रकार से हमने आपको नीचे image में दिखाया है।

page source code h1

अब ऊपर दिए गए code में “entry-title” की जगह पर अपने theme की title CSS class add कर देनी है।

उदाहरण के लिए, अगर आपके theme की title CSS class “post-title” है तो आपको “entry-title” की जगह पर “post-title” add कर देना है। जिस प्रकार से हमने आपको नीचे उदाहरण के लिए दिखाया है।

.page .post-title {
display: none;
}

अब Additional CSS में code paste करने के बाद publish पर क्लिक कर दे और आप देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट के सभी pages से title hide हो चुके है।

Hide Page Title for a Specific Page

किसी भी Specific Page का title hide करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आपको जिस page title को आप hide करना चाहते हैं उसकी page id find करनी होगी।

WordPress Dashboard पर जाएं और Pages पर क्लिक करने के बाद All Pages  पर क्लिक करें।

इसके बाद जिस पेज के टाइटल को आप find करना चाहते हैं। उस पेज को edit button पर क्लिक कर edit करें।

अब आपको यहां पर edit page url में page id मिल जाएगी जैसे कि आपको नीचे image में दिखाया गया है। 

अब page id को save कर ले।

इसके बाद वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाएं और apperance पर क्लिक करने के बाद customize पर क्लिक करें।

अब Additional CSS में जाए और नीचे दिए गए CSS कोड को Additional CSS में paste कर दे।

.page-id-37 .entry-title{
Display:none;
}

Note :- लेकिन यहां पर ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आपको  इस कोड में page-id के बाद 37 की जगह पर अपने उस page की आईडी डालनी है जिस पेज के टाइटल को आप  छुपाना चाहते हैं।

अब आपको publish button पर क्लिक कर देना है।

अब आपको उस पेज पर विजिट करना है जिसका title अपने hide किया था और आप देख पाएंगे कि पेज का टाइटल हाइड हो चुका होगा, लेकिन अगर आपको अभी भी टाइटल दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका थीम title के लिए किसी दूसरी CSS class का इस्तेमाल कर रहा है।

हमने आपको इस लेख में ऊपर पहले ही बता दिया है कि आपको अपनी theme में title css class का पता कैसे लगाना है। जैसे ही आपको theme title css class पता चल जाए तो उसे ऊपर दिए गए code में “entry-title” के साथ बदल देना है।

Hide All Blog Post Title

अगर आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की सभी पोस्ट से title को छुपाना है तो आपको इस स्टेप को अपनाना होगा।

WordPress Dashboard पर जाएं और apperance पर क्लिक करने के बाद customize पर क्लिक करें।

अब Additional CSS में नीचे दिए गए code को paste कर दें।

.post .entry-title {
display: none;
}

इसके बाद publish button पर क्लिक कर दें।

अब आप देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट के सभी पोस्ट से title hide हो गया होगा, लेकिन अगर आपको अभी भी post title दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी theme की title css class अलग है।

ALSO READ :-   वर्डप्रेस Site में Navigation Menu के साथ Image Icon Add कैसे करें

इस लेख में हमने आपको पहले ही बताया है कि आपको अपनी theme की title class id कैसे find करनी है और उसे कैसे implement करना है।

Hide Post Title for a Specific Post

किसी Specific Post में Post Title हाइड करने के लिए हमें उसी process को फॉलो करना है जिस प्रकार से हमने Specific Page में Page Title hide किया था।

WordPress dashboard पर जाने के बाद posts पर क्लिक करने के बाद all posts पर क्लिक करें।

अब उस पोस्ट को edit करें जिस पोस्ट का आप title hide करना चाहते हैं अब आपको post url में post id मिल जाएगी उसे सेव कर ले।

इसके बाद WordPress Dashboard पर जाएं और apperance पर क्लिक करने के बाद customize पर क्लिक करें।

अब Additional CSS में नीचे दिए गए code को paste कर दें।

 .post-id-52 .entry-title {
display: none;
{

Note :- यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको ऊपर दिए गए code में post id के आगे 52 की जगह पर अपने post की id डाल दे।

इतना करने के बाद publish button पर क्लिक करना ना भूलें।

Note :- अगर  ऊपर दिया गया कोड काम ना करे तो अपनी theme की title class id find करें और उसे  इस कोड में डाल दें।

Method 3:- Hide Page Title in WordPress Using Elementor Page Builder

अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Elementor Page Builder का इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं कि Elementor Page Builder में Page Title Hide करें, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें।

सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाएं और pages पर क्लिक करने के बाद all pages पर क्लिक करें।

अब आप जिस page का टाइटल hide करना चाहते हैं उसे “Edit with elementor” पर क्लिक कर Elementor Page Builder में open करें।

इसके बाद elementor panel में left side में setting icon पर क्लिक करना है और “Hide Title” के सामने बने toggle पर yes कर दे।

इसके बाद पेज को update कर दे। 

अब आप उस पेज पर विजिट करें और आप देख पाएंगे कि पेज से टाइटल गायब हो चुका होगा।

आज की इस लेख में अपने क्या सीखा?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप WordPress में Post Title Hide कैसे कर सकते हैं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि how to hide page and post title in wordpress.

अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट में पेज टाइटल हाइड करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या हमें contact us form के द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं।

img-14

Kuljinder Singh जो कि इस website का owner है haryana में एक छोटे से विलेज gledwa से है जो kurukshetra का पास पड़ता है। लाइफ मे कुछ कर गुजरने कि चाहत लेकर 2020 मे reliance jio कि job छोड़कर Blogging को ही अपना carrier बनाया।  Read More Click Here

Leave a Comment