क्या आप google account delete करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही article पढ़ रहे हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपना google account delete कर सकते हैं।
अगर आपने अपना google account बनाया हुआ है तो गूगल आपको यह सुविधा देता है कि आप कभी भी अपना google account delete कर सकते हैं। लेकिन हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते हैं तो आप उस खाते से जुड़ी हुई किसी भी service का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जैसे youtube या google play store और भी बहुत सी ऐसी सर्विस है अगर आप उनका भी इस्तेमाल अपने गूगल अकाउंट के द्वारा करते हैं तो आप उनका भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Also Read:-
- Google Translate WordPress वेबसाइट पर कैसे लगाएं?
- Star Rating buttons को website के post में कैसे लगाएं?
Google Account को delete करने के क्या कारण है?
Google account को delete करने के बहुत से कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं।
- आप जिस गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं आप उसे अब इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
- आपने एक नया गूगल अकाउंट बना लिया है और आप पुराना वाला गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।
- एक से अधिक गूगल अकाउंट है इसलिए उनमें से कुछ डिलीट करना चाहते हैं।
ऐसे और भी बहुत से कारण हो सकते हैं। जिससे आप अपना google account delete करना चाहते हो तो अब हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि आप अपना गूगल अकाउंट किस प्रकार से डिलीट कर सकते हैं। गूगल अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है। इसे आसानी से कुछ step को फॉलो करके डिलीट किया जा सकता है।
Also Read:-
Google account data का backup कैसे ले? ( how to backup google account data )
- सबसे पहले myaccount.google.com पर जाएं और Data and privacy पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें Data from apps and services that you use के नीचे Download your data पर क्लिक करें।
- अब जो data गूगल अकाउंट में save है उसकी list आ जाएगी और जिस डाटा का आप backup लेना चाहते हैं उसके सामने tick करें और next पर क्लिक कर दे।
- अब आपको कुछ option दिखाई देगे जहाँ पर आपको file type, frequency and destination चुनने होगे।
- अब create export पर क्लिक कर दे और जो आपने destination select किया होगा उस पर फाइल आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Account delete कैसे करें? ( how to delete google account in hindi )
- सबसे पहले लैपटॉप में वेब ब्राउज़र ओपन करें और myaccount.google.com पर जाएं।
- अब आपको लेफ्ट साइड bar में Data and privacy लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और More options के नीचे delete your google account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा password डालने के बाद आपको साइन इन पर क्लिक कर देना है।
- अब google account delete करने की कन्फर्मेशन ली जाएगी और जैसे ही आप confirm पर क्लिक करेंगे आपका गूगल अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।
किसी एक गूगल सर्विस को कैसे डिलीट करें? ( How to delete a google service )
- सबसे पहले myaccount.google.com पर जाएं और Data and privacy पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें Data from apps and services that you use के नीचे delete a google service पर क्लिक करें।
- अब आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड देना होगा।
- अब आपको google account की services दिखाई दे जाएगी आप जिस google service को चाहे उस service को delete कर सकते है।
Delete Google Account को recover कैसे करें?
अगर आपने अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर दिया है लेकिन बाद में आपको याद आता है कि वह अकाउंट मेरे काम का था और अब आप उसे रिकवर करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके।
- सबसे पहले recover google account पर क्लिक करें या अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करें।
- जैसे ही आप recover google account पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा और जो account recover करना है उसकी email id डालने को बोला जाएगा।
- Email id डालने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने account deleted लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको deleted google account का password देना होगा। अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो try another way पर क्लिक करके पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।
- अब आप जैसे ही पासवर्ड डालेंगे तो आपका अकाउंट रिकवर हो जाएगा और आप continue ऊपर क्लिक करके google account को इस्तेमाल कर पाएंगे।
Note: जैसे ही आप deleted google account recover करेंगे उस गूगल अकाउंट से जुड़ी सभी services active हो जाएंगी और आप उनका भी इस्तेमाल कर पाएंगे जैसे youtube, gmail इत्यादि।
FAQ:-
क्या हम deleted google account recover कर सकते हैं?
इस article में आपने क्या सीखा?
इस article में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से google account का backup ले सकते है,google account delete कैसे करें और google account services delete कैसे करे।
मै आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी जान सके की गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट करते हैं, Deleted google account recover कैसे करें।