How to Disable RSS Feeds in WordPress

How to Disable RSS Feeds in WordPressHow to Disable RSS Feeds in WordPress

आप अपनी WordPress website पर RSS Feeds disable करना चाहते हैं तो यह article बिल्कुल आपके लिए है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से वर्डप्रेस में RSS Feeds को disable कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल आसानी से बिना अधिक मेहनत किए।

RSS Feeds आपकी वेबसाइट पर आने वाले यूजर्स को आपकी वेबसाइट के blog posts को subscribe करने की अनुमति देता है। लेकिन अगर आप RSS Feeds को डिसेबल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

By default, WordPress में ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं आता जिसका इस्तेमाल करके आप rss feeds को disable कर सकें। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप RSS Feeds को wordpress में कैसे disable कर सकते हैं।

RSS Feeds क्या है और इसे disable कैसे करें?

RSS एक प्रकार का web feed है। जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट के RSS Feed को subscribe करता है तो उस user के पास आपकी वेबसाइट का latest update जाता रहता है। उदाहरण के लिए, जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी new post डालते हैं तो वह आपकी वेबसाइट के rss subscriber के पास email newsletters, RSS feed readers जा किसी अन्य माध्यम से चला जाता है। उस user को पता चल जाता है कि आपने कौन सा new blog post अभी डाला है या कौन सा पोस्ट अपडेट किया है।

RSS का मतलब rich site summary or really simple syndication है। इसे हम RSS  की Full Form भी कह सकते हैं।

हालांकि RSS Feeds आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही उपयोगी है लेकिन wordpress कुछ ऐसे feeds add कर सकता है। जो हमारी वेबसाइट के लिए बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है। जैसे author feeds, taxonomy feeds and page feeds और भी ऐसे बहुत से feeds हैं जो वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है।

आप इन feed को disable कर सकते हैं। ताकि search engines bots इन feeds को crawl न करके आपकी वेबसाइट पर मौजूद महत्वपूर्ण content को ही crawl करें।

अब हम जानते हैं कि आप किस प्रकार से RSS Feeds disable कर सकते हैं।

तरीका 1:- Disable RSS feed using disable feeds plugin

अब जो तरीका हम आपको बताने वाले हैं यह सबसे आसान तरीका है। फीड्स को डिसएबल करने का यह एक बिल्कुल फ्री प्लगइन है। जिसका हम इस्तेमाल करेंगे। इस प्लगइन का नाम है Disable Feeds. यह प्लगइन RSS/Atom/RDF feeds को disable कर देता है। यह प्लगइन Samir Shah जी के द्वारा developed किया गया है।

Step1 :- सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करें।

Step2 :- यहां पर Plugins और add new plugins पर क्लिक करें।

Step3 :- अब  आपको Disable Feeds plugin को search करना है। जो आपको नीचे 

               करने पर 7 स्थान पर मिल जाएगा।

disable rss feeds

Step4 :- अब install पर क्लिक करके इस plugin को install कर activate कर लेना है।

यह plugin activate करने के बाद rss feeds disable हो जाएंगे लेकिन अगर आप उसमें और भी changes करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें।

सबसे पहले wordpress dashboard पर जाने के बाद setting पर क्लिक करने के बाद reading पर क्लिक करें।

disable rss feeds setting

यहां पर आपको बहुत सी अलग-अलग settings मिल जाएगी। जिसे आप अपने हिसाब से जो setting आपको चाहिए वह कर सकते हैं। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप सेटिंग को bydefault ही रहने दें तो ही अच्छा होगा। 

तरीका 2:- Manually Disable RSS Feeds with Codes in WordPress

अगर आप RSS Feeds को codes के द्वारा disable करना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट theme के functions.php file में कुछ codes add करने होंगे।

Note :- हम आपको कभी भी यह सलाह नहीं देंगे कि आप functions.php file में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव करें। क्योंकि अगर आप इस फाइल में किसी प्रकार का बदलाव करते हैं तो आपकी वेबसाइट break हो सकती है। लेकिन इसका भी हमारे पास एक हाल है जो नीचे बताया गया है।

functions.php file में code add करने के लिए आप Code Snippets plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोड के साथ RSS फ़ीड्स को मैन्युअल रूप से disable करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1 :- सबसे पहले Code Snippets plugin install और activate करें।

Step2 :- अब Snippets पर क्लिक करने के बाद add new पर क्लिक करें।

Step3 :- अब Add New Snippet का title दे देना है।

snippet plugin

Step4 :- अब आपको नीचे दिए हुए कोड को कॉपी करना है और Snippet के code वाले 

              बॉक्स में पेस्ट कर देना है।

function wpb_disable_feed() {
wp_die( __('No feed available,please visit our <a href="'. get_bloginfo('url') .'">homepage</a>!') );
}
 
add_action('do_feed', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_rdf', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_rss', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_rss2', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_atom', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_rss2_comments', 'wpb_disable_feed', 1);
add_action('do_feed_atom_comments', 'wpb_disable_feed', 1);

Step5 :- अब save changes के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आप देख पाएंगे कि आपकी वेबसाइट का rss feed disable हो चुका है।

RSS Feeds disable है या enable कैसे जांचें?

Web Browse में अपनी वेबसाइट के url के आगे /feed/ add कर दे। जैसे कि हमारी वेबसाइट का url है inhindiblog.com तो हमें url के आगे /feed/ डाल देना है। जिससे हमारी वेबसाइट का url हो जाएगा https://inhindiblog.com/feed/

इस url को आप जैसे ही web browser में डालकर enter करेंगे तो अगर आपके पास feed  आ जाता है। जैसे कि नीचे इमेज में दिया गया है। तो इसका मतबल यह है कि आप की वेबसाइट पर RSS फ़ीड्स enable है।

लेकिन अगर no feed avaliable या homepage खुल जाता है तो इसका मतलब यह है कि RSS फ़ीड्स disable है।

मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल के द्वारा आपने सीख लिया होगा कि how to disable RSS feeds in WordPress. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। वर्डप्रेस की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत से पोस्ट हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल या प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में comment करके पूछ सकते हैं।

FAQ:-

What is RSS Feeds Full Form?

RSS Feeds Full Form is rich site summary or really simple syndication.

RSS feeds enable होने से क्या होता है?

RSS फ़ीड्स enable होने से आप अपनी वेबसाइट के content को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। क्योंकि जब भी कोई user RSS फ़ीड्स subscribe करता है। तो जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट अपडेट या new post करते हैं। तो वह अपडेट उस यूजर्स के पास email या किसी अन्य माध्यम के द्वारा चली जाती है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *