क्या आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में post या page के लिए Author Change करना चाहते हैं।
जब एक ही वेबसाइट पर दो या दो से अधिक author post लिखते हैं, तो आपको वेबसाइट के हर पोस्ट के लिए author change की आवश्यकता पड़ सकती है।
इस लेख में हम आपको अलग-अलग तरीके बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट के हर लेख के लिए author change कर सकते हैं।
How to Change Author in WordPress
वर्डप्रेस वेबसाइट में author change करने के अलग अलग तरीके हैं। जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, जो हमने आपको नीचे स्पष्ट रूप में बताए हैं।
Author Change करने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि आप एक new author को wordpress website में Create कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले, अपनी वेबसाइट के एडमिन एरिया में लॉगिन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड में Users पर क्लिक करने के बाद add new पर क्लिक करें।

इसके बाद author के बारे में डिटेल भरें। जैसे username, email id, first name, last name, Password इत्यादि। इसके बाद “role” के सामने बने dropdown में author select कर ले। इतना करने के बाद Add New User button पर क्लिक कर दें।
अब आपकी वेबसाइट के लिए एक new author create हो जाएगा।
Block Editor का उपयोग कर Author Change कैसे करे
यदि आप अपनी वेबसाइट पर block editor का उपयोग करते हैं, तो आप block editor के द्वारा भी लेखक बदल सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले, अपनी वेबसाइट के एडमिन एरिया में लॉगिन करें। इसके बाद posts पर क्लिक करने के बाद all posts पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस पोस्ट के ऊपर hover करें जिसका आप author change करना चाहते हैं और edit पर क्लिक करें।
- अब आपकी वेबसाइट का वह पोस्ट block editor में खुल जाएगा जिसका आप author चेंज करना चाहते हैं। इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर setting icon पर क्लिक करें।

- इसके बाद summary पर क्लिक करें और आपको थोड़ा नीचे author लिखा हुआ दिखाई देगा। जहां पर आप dropdown पर क्लिक कर new author select कर सकते हैं।
- लेखक चुनने के बाद setting को सेव करने के लिए update बटन पर क्लिक करना ना भूलें।
Classic Editor का उपयोग कर Author Change कैसे करे
जिस प्रकार से हमने block editor का उपयोग करके वर्डप्रेस वेबसाइट में लेखक चेंज किया था। उसी प्रकार से हम classic editor में भी author change कर सकते हैं, लेकिन इसमें हमें पहले author feature को enable करना होगा।
Classic Editor में author feature को enable करें।
- सबसे पहले, अपनी वेबसाइट के एडमिन एरिया में लॉगिन करें और posts पर क्लिक करने के बाद all posts पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसी भी पोस्ट के ऊपर हैंगओवर करने के बाद edit पर क्लिक करें।
- अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर screen option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां पर screen elements के नीचे author option दिखाई देगा उसके सामने बने बॉक्स में tick कर दें।
- इतना करने के बाद Classic Editor में author feature enable हो जाएगा।
अब आपको फिर से all post पर जाना है और उस पोस्ट को classic editor में खोलना है, जिसका आप author बदलना चाहते हैं।
अब आपको राइट साइड में author panel दिखाई दे जाएगा। जिसमें dropdown पर क्लिक कर आप author select कर सकते हैं।
Author Select करने के बाद Update या Publish button पर क्लिक करना ना भूलें।
Multiple Posts का Author एक साथ Change कैसे करे
अगर आप एक साथ बहुत से posts का author change करना चाहते हैं, तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं। यह बहुत ही सरल तरीका है और आप आसानी से बहुत से posts पर author को एक साथ change कर सकते हैं।
इस तरीके का उपयोग कर आप अपना समय बचा सकते हैं क्योंकि अगर आप हर एक post को एडिट करने के बाद author change करेंगे तो उसमें बहुत अधिक समय लग सकता है।
- सबसे पहले, अपनी वेबसाइट के एडमिन एरिया में लॉगिन करें और posts पर क्लिक करने के all posts पर क्लिक करें।
- अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर screen option पर क्लिक करना है और “Number of items per page” के सामने बने बॉक्स में 999 डालने के बाद apply button पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको वेबसाइट के सभी पोस्ट all post section में दिखाई देने लगेंगे।
- इसके बाद उन posts के टाइटल के सामने बने box में टिक करें, जिसका आप author change करना चाहते हैं।
- अब “Bulk Action Box” में edit को select करने के बाद apply button पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको एक Bulk Edit option दिखाई देगा। इसमें आपको author option भी दिखाई दे जाएगा। जिसके सामने बने ड्रॉपडाउन पर क्लिक करके आप new author select कर ले।
- इसके बाद update button पर क्लिक करना ना भूलें।
Author Slug Edit कैसे करें
जब भी आप वर्डप्रेस वेबसाइट में कोई भी new author create करते हैं तो wordpress permalink setting के आधार पर slug अपने आप क्रिएट हो जाता है और उसे बदलने के लिए वर्डप्रेस में कोई भी option नहीं है। लेकिन आप एक प्लगइन का उपयोग कर Author Slug Edit कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से Author Slug Edit करें
सबसे पहले, अपनी वेबसाइट में Edit Author Slug plugin install और activate करें। अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट में plugin install करते समय सहायता की आवश्यकता है, तो आप हमारे यह लेख पढ़ सकते हैं। वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें?
Plugin Install करने के बाद users और all user पर क्लिक करें। इसके बाद जिस author के slug को आप edit करना चाहते हैं, उस यूजर के ऊपर hover करें और edit पर क्लिक करें।

इसके बाद सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Edit Author Slug का एक new option दिखाई दे जाएगा। जहां पर आप Author Slug Edit या custom author slug select कर सकते हैं।
इसके बाद update profile button पर क्लिक करना ना भूले।
हम आशा करते हैं कि इस लेख की सहायता से आप वर्डप्रेस वेबसाइट में Author को Change करने में सफल हो पाए होंगे। अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।