आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप किस तरह से blogger में custom domain name add कर सकते है Custom Domain Name को blogger मे setup कैसे करें?
बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर पर बनाते हैं क्योंकि या तो उन्हें wordpress पर वेबसाइट बनाने के बारे में जानकारी नहीं होती या वह hosting के लिए पैसा नहीं खर्च करना चाहते।
हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपकी वेबसाइट भी ब्लॉगर पर है तो आप उसे अच्छे से ग्रो करने के लिए उसमें custom domain name का इस्तेमाल अवश्य करें।
क्योंकि आपको जो फ्री में ब्लॉगर पर डोमेन नेम दिया जाता है वह sub domain name होता है अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छा ग्रो करना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर सब डोमेन की जगह कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप यह नहीं जानते कि डोमेन नेम क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसे कैसे बाय करें तो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं डोमेन नेम क्या होता है।
Blogger में Custom Domain Name Add करने से क्या लाभ होता है?
- आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल डोमेन नेम मिल जाता है।
- कस्टम डोमेन search engine optimazition के लिए भी अच्छा होता है जिसे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग मे सुधार होता है जिससे वह search engine पर rank कर पाती है।
- अगर आप कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करते हो तो आपकी alexa ranking increase होगी।
- कस्टम डोमेन नेम के इस्तेमाल से आप एक प्रोफेशनल email id क्रिएट कर सकते हो जैसे admin@inhindiblog.com हमारी वेबसाइट की प्रोफेशनल ईमेल आईडी है।
- कस्टम डोमेन नेम से आप बहुत से subdomain name भी create कर सकते है।
- कस्टम डोमेन नेम को आप आसानी से मैनेज कर सकते है।
- कस्टम डोमेन को आसानी से याद रखा जा सकता है क्योंकि कस्टम डोमेन छोटा होता है उसके मुकाबले अगर हम subdomain की बात करें तो वह थोड़ा लंबा होता है इसलिए इसे याद रख पाना मुश्किल होता है।
- कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट कोई एक unique identity मिल जाती है जोकि आपकी वेबसाइट का address होता है जिससे visitor आपकी वेबसाइट को आसानी से visit कर पाता है।
- अगर आप ब्लॉगर में कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करते हैं तो भविष्य में आप कभी भी अपनी वेबसाइट को blogger से wordpress पर आसानी से शिफ्ट कर पाएंगे लेकिन अगर आप subdomain का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर से wordpress पर शिफ्ट नहीं कर पाएंगे।
कस्टम डोमेन नेम इस्तेमाल करने से हमें क्या नुकसान होता है?
कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करना हमारे लिए हमेशा ही लाभकारी है लेकिन इसका नुकसान यह भी होता है कि हमें जो डोमेन नेम blogger.com द्वारा मिलता है वह बिल्कुल फ्री होता है लेकिन अगर हम कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करते हैं उसके लिए हमें प्रतिवर्ष कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है।
Custom Domain Name को blogger मे कैसे add करें?
- Blogger account में login कर लीजिए।
- अब लेफ्ट साइड में थोड़ा नीचे setting का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे scroll करें आपको Publishing दिखाई देगा उसके नीचे custom domain का ऑप्शन दिखाई देगा।
- कस्टम डोमेन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक popup ओपन होगा यहां पर आपको उस custom domain का url देना है जिसे आप blogger के साथ connect करना चाहते हैं।
- URL enter करने के बाद आपको save के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आपको ब्लॉगर द्वारा कुछ Cname प्रोवाइड किए जाएंगे जिससे आपको अपने domain के DNS record में add करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा और new domain name ब्लॉगर के साथ वर्क करना स्टार्ट कर देगा।
Domain के dns record मे blogger द्वारा दिया गया cname कैसे add करें?
अपने जहां से भी domain name buy किया है वहां पर लॉग इन कर ले हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि आप hostinger से खरीदे हुए डोमेन नेम को ब्लॉगर के साथ कैसे कनेक्ट कर सकते हैं।
- Hostinger website के अकाउंट मे लॉगिन कर ले।
- अब main menu bar मे आपको डोमेन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपने जो डोमेन नेम hostinger से बाय किए थे वह आपको नजर आ जाएंगे जिस डोमेन नेम को आप blogger से connect करना चाहते हैं उस डोमेन के ऊपर क्लिक करें।
- यहां पर आपको dns का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको type में cname सेलेक्ट करना है अब आपको पार्ट 1 में दिए गए cname जैसे www को name मे ऐड कर देना है और Destination मे दिए गए ghs.google.com को target के कॉलम में ऐड कर देना है इसके बाद add record पर क्लिक कर देना है।
- इसी तरह से आप दूसरे cname को भी dns record मे add कर लें।
- अब आपको कुछ ip address भी अपने डोमेन नेम के dns record में देने होंगे अगर आप यह ip addresses को dns record में नहीं डालते हैं तो आपका कस्टम डोमेन ब्लॉगर के साथ कनेक्ट नहीं होगा इन ip address को आपको अपने डोमेन नेम के dns में A-record में point करना होगा जो इस प्रकार हैं।
- 216.239.32.21
- 216.239.34.21
- 216.239.36.21
- 216.239.38.21
अगर आपको यह ip address add करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या नीचे दी गई हमारी वीडियो को देख सकते हैं जिसमें हमें विस्तार में बताया हुआ है कि यह ip-address को आपको कैसे dns में add करना है।
- अब आपको फिर से blogger पर आ जाना है और save पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको थोड़ा नीचे Redirect domain का ऑप्शन दिखाई देगा उसे enable कर दें ताकि आपकी वेबसाइट www और बिना www के ओपन हो पाए।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रोल करने पर आपको https का ऑप्शन दिखाई देगा उसे भी इनेबल कर ले ताकि आपकी वेबसाइट https के साथ ओपन हो पाए।
अब आपका कस्टम डोमेन ब्लॉगर के साथ कनेक्ट हो चुका होगा अब आपको थोड़ी देर वेट करना है और आपकी वेबसाइट न्यू कस्टम डोमेन नेम के साथ ओपन होना स्टार्ट हो जाएगी।
इस लेख में हमने आपको बताया है कि आपको किस तरह से ब्लॉगर में कस्टम डोमेन को ऐड करना है मैं आशा करता हूं कि आपको यह समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको फिर भी किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Sir
मेने एक डोमेन नेम खरीदा था और blog me add कर लिया। लेकिन कोई भी post नहीं दिखाई है